Rakesh Jhunjhunwala ने इस कंपनी के बेच दिए 53 लाख शेयर, 1 साल में 88% दे चुका है रिटर्न
Rakesh Jhunjhunwala portfolio stock TARC LTD: राकेश झुनझुनवाला ने सितंबर 2021 तिमाही में इस कंपनी में करीब 1.8 फीसदी हिस्सेदारी कम की है.
Rakesh Jhunjhunwala portfolio & holdings: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक और 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने रीयल्टी सेक्टर की कंपनी टार्क लिमिटेड (TARC Ltd) में हिस्सेदारी घटाई है. झुनझुनवाला ने इस स्टॉक में दिसंबर 2020 तिमाही के बाद पहली बार करीब 1.8 फीसदी हिस्सेदारी घटाई है. हालांकि, बीते एक साल में टार्क लिमिटेड के स्टॉक्स ने निवेशकों को करीब 88 फीसदी का रिटर्न दिया है.
झुनझुनवाला ने TARC में कितनी घटाई हिस्सेदारी
बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध टार्क लिमिटेड के सितंबर 2021 (Q2FY22) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला ने कंपनी में होल्डिंग 3.4 फीसदी से घटाकर 1.6 फीसदी की है. झुनझुनवाला ने टार्क लिमिटेड में पर्सनल कैपेसिटी में निवेश किया है. सितंबर 2021 तिमाही में झुनझुनवाला की टार्क लिमिटेड में होल्डिंग 1.59 फीसदी (46,95,000 शेयर) रह गई. उन्होंने करीब 53 लाख शेयर बेचे हैं. 20 अक्टूबर को ट्रेडिंग सेशन के दौरान इन शेयरों की वैल्यू 19.9 करोड़ रुपये रही.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
टार्क लिमिटेड ने 1 साल में 88% दिया रिटर्न
दिग्गज निवेशक झुनझुनवाला ने टार्क लिमिटेड में भले ही हिस्सेदारी घटाई है, लेकिन इस शेयर ने बीते एक साल में निवेशकों को 87.98 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि, इस साल अबतक टार्क लिमिटेड के शेयरों में 74.53 फीसदी की तेजी आ चुकी है. 20 अक्टूबर 2021 को कंपनी का प्रति शेयर भाव 41.45 के आसपास ट्रेड कर रहा था.
RJ ने दिसंबर 2020 के बाद पहली बार घटाई हिस्सेदारी
टार्क लिमिटेड में राकेश झुनझुनवाला के शेयरहोल्डिंग पैटर्न को देखें तो दिसंबर 2020 के बाद पहली बार इसमें हिस्सेदारी घटाई है. राकेश झुनझुनवाला की टार्क लिमिटेड में दिसंबर 2020 में 3.4 फीसदी हिस्सेदारी थी. जून 2021 तिमाही तक इतनी हिस्सेदारी बनी रही. सितंबर 2021 तिमाही में पहली बार राकेश झुनझुनवाला ने करीब 1.8 फीसदी हिस्सेदारी घटाई.