राकेश झुनझुनवाला ने दी कमाई की टिप्स- अक्टूबर से सुधरेगा बाजार, इस सेक्टर में बनेगा पैसा
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का कहना है कि शेयर बाजार की हालत में अक्टूबर के महीने से सुधार आने लगेगा.
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का कहना है कि शेयर बाजार की हालत में अक्टूबर के महीने से सुधार आने लगेगा. उन्होंने पिछले सप्ताह मुंबई में हुए एक इवेंट में शेयर ब्रोकरों के एक समूह से कहा, 'आर्थिक स्तर पर हम सबसे खराब हालात को देख चुके हैं. अक्टूबर-नवंबर से हालात में सुधार आने लगेगा.' इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला का लेक्चर अटेंड करने वाले एक स्टॉक ब्रोकर ने यह बात बताई है. ब्रोकर के मुताबिक झुनझुनवाला का मानना है कि शेयर बाजार की हालत में अक्टूबर के महीने से सुधार आने लगेगा.
राकेश झुनझुनवाला के मुताबिक निवेशकों को चाहिए कि वे निवेश संबंधी फैसले लेने से पहले वास्तविकता को समझें और हमेशा इक्विटी मार्केट के जोखिम को समझते हुए कदम बढ़ाएं. इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक झुनझुनवाला ने कहा, 'निवेशकों को अपनी गलतियों से सीखना चाहिए, अपनी तरह से निवेश करना चाहिए. वॉरन बफेट के गुलाम की तरह बर्ताव नहीं करना चाहिए.' उन्होंने लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह दी.
झुनझुनवाला के मुताबिक बीते साल सितंबर-अक्टूबर तक अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन बहुत बढ़िया था, लेकिन अब बिक्री में कमी की मार पड़ रही है. पावर सेक्टर में सुस्ती के कारण इकॉनमी की ग्रोथ पर असर पड़ रहा है. उनका कहना है कि नोटबंदी और जीएसटी का बहुत प्रभाव पड़ा है लेकिन इन सुधारों के अच्छे परिणाम दिखना अभी बाकी हैं. झुनझुनवाला ने बताया कि फार्मा सेक्टर को लेकर वह बुलिश हैं. उन्होंने कहा कि इस सेक्टर में 10-15 पर्सेंट ग्रोथ हो सकती है, यह एक ऐसी इंडस्ट्री है जो कभी सुस्त नहीं होगी.
बीते महीने के दौरान शेयर बाजार में तेज गिरावट का रुख देखने को मिला, हालांकि पिछले दो दिनों से बाजार के रुख में बदलाब आया और शुक्रवार को दोपहर के कारोबार के दौरान 280 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. झुनझुनवाला को वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में अपनी 16 फीसदी कमाई गंवानी पड़ी है. हालांकि इसके बावजूद वह बाजार को लेकर बुलिश हैं.