Rakesh Jhunjhunwala के निवेश वाली Star Health का आ रहा है IPO, 900 रु का है शेयर, चेक करें डिटेल
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio:अगर आप आईपीओ में निवेश करते हैं तो अच्छी खबर है. अगले हफ्ते 30 नवंबर को Star Health and Allied Insurance Company का इश्यू खुलेगा. इस कंपनी में राकेश झुनझुनवाला ने निवेश किया है.
Star Health IPO Detail: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाली कंपनी स्टार हेल्थ एंड एलॉइड इंश्योरेंस कंपनी (Star Health and Allied Insurance Company) का IPO अगले हफ्ते 30 नवंबर को खुल रहा है. यह IPO निवेश के लिए 2 दिसंबर तक खुला रहेगा. Star Health ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड 870-900 रु प्रति शेयर तय किया है. एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 29 नवंबर को खुल सकता है. इस इश्यू में फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाने के अलावा आफर फॉर सेल (OFS) भी होगा. अगर आप भी इस IPO में पैसा लगाने की तैयारी में हैं तो पहले इसकी पूरी डिटेल जान लें. राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास इस कंपनी में करीब 18.21 फीसदी हिस्सेदारी है.
IPO के बारे में
Star Health के IPO में 2,000 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर किए जाएंगे. वहीं इसमें 5.83 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी होगा. ऑफर फॉर सेल के जरिए मौजूदा शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे.
इनमें Safecrop Investments India LLP द्वारा 3.06 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी. कोणार्क ट्रस्ट और MMPL ट्रस्ट द्वारा 1,37,816 और 9,518 इक्विटी शेयरों की बिक्री होगी. APIS Growth द्वारा करीब 6 76,80,371 इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे, जबकि MIO IV Star और MIO Star दोनों के द्वारा 41,10,652 इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे. University of Notre Dame DU LAC द्वारा 74,38,564 इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे. ROC Capital Pty Limited, वेंकटसामी जगन्नाथन, साई सतीश और बर्जिस मीनू देसाई भी शेयर बेचेंगे.
प्राइस बैंड और लॉट साइज
Star Health ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड 870-900 रु प्रति शेयर तय किया है. जबकि लॉट साइज 16 शेयरों का होगा. कम से कम एक लॉट खरीदना जरूरी है. अपर प्राइस बैंड 900 रुपये के लिहाज से इस इश्यू में कम से कम 14400 रुपये लगाने जरूरी होंगे. इसके बाद 16 शेयरों के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है.
बुक रनिंग लीड मैनेजर्स
बुक रनिंग लीड मैनेजर्स में Kotak Mahindra Capital Company Limited, AXIS कैपिटल, BofA Securities India Limited, Citigroup Global Markets India Private Limited, ICICI सिक्योरिटीज, CLSA इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, क्रेडिट सूईस सिक्योरिटीज (India) प्राइवेट लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, Ambit Capital Private Ltd, DAM कैपिटल एडवाइजर्स, IIFL Securities Ltd और SBI Capital Markets Limited शामिल हैं. जबकि रजिस्ट्रार KFin Technologies Private Limited है.