Nazara Technologies bonus share: ऑनलाइन गेमिंग कंपनी नजारा टेक्‍नोलॉजीज (Nazara Technologies) के शेयर में शुक्रवार के कारोबार में करीब 20 फीसदी का उछाल आया है. स्‍टॉक में 24 जून 2022 से एक्‍स-बोनस पर ट्रेडिंग शुरू हो गई है. कंपनी ने 1:1 के अनुपात में शेयर स्प्लिट किया है, जिसके बाद स्‍टॉक के भाव तगड़ा उछाल गया. नजारा टेक्‍नोलॉजीज ने बोनस शेयर जारी करने के लिए रिकॉर्ड डेट 27 जून 2022 तय की है. यह गेमिंग स्‍टॉक शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल हैं. झुनझुनवाला की कंपनी में 10.1 फीसदी होल्डिंग हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नजारा टेक्‍नोलॉजीज ने शेयर बाजार को फाइलिंग में बताया कि कंपनी बोर्ड ने शेयरधारकों को बोनस इक्विटी शेयर जारी की पात्रता तय करने के लिए 27 जून 2022 को रिकॉर्ड डेट तय किया है. कंपनी मौजूदा एक फुली पेडअप इक्विटी शेयर (4 रुपये प्रति) के लिए एक नया फुली पेड अप इक्विटी शेयर (4 रुपये प्रति) जारी करेगी.

Nazara Technologies: स्‍टॉक में 19.4% उछला 

नजारा टेक्‍नोलॉजीज का स्‍टॉक शुक्रवार को BSE पर शुरुआती सेशन में 19.4 फीसदी उछलकर 623.95 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया. 23 जून 2022 को शेयर 522.50 रुपये पर बंद हुआ था. यह शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई (1,677.20) से करीब 68 फीसदी डिस्‍काउंट पर मिल रहा है. बीते एक साल में शेयर में करीब 20 फीसदी का निगेटिव रिटर्न रहा है.

क्‍या है बोनस शेयर और रिकॉर्ड डेट?

बोनस शेयर कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों को बतौर 'बोनस' जारी किया जाता है. इसके लिए शेयरधारकों को कीमत नहीं देना होती है. यानी, यह कंपनी की ओर से शेयरधारकों को दिया जाने वाला अतिरक्ति शेयर होता है. आमतौर पर जब कोई कंपनी किसी तिमाही में दमदार मुनाफे के बावजूद अपने शेयरधारकों को डिविडेंड नहीं दे पाती है, तो वह बोनस शेयर जारी करती है. 

बोनस शेयर जारी करने के लिए एक रिकॉर्ड डेट तय की जाती है. दरअसल, रिकॉर्ड डेट एक कटऑफ तारीख होती है. इसमें यह देखा जाता है कि एक खास तारीख पर कंपनी के वास्तव में कितने शेयरधारक हैं. इन्ही शेयरधारकों को कंपनी को बोनस शेयर देने के पात्र मानती है.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Rakesh Jhunjhunwala पोर्टफोलियो का है शेयर

Nazara Technologies शेयर बाजार के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का पावरफुल स्‍टॉक है. मार्च 2022 को समाप्‍त तिमाही में झुनझुनवाला की ऑनलाइन गेमिंग कंपनी में होल्डिंग 10.1 फीसदी (3,294,310 इक्विटी शेयर) है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 33 स्‍टॉक हैं, जिनकी नेटवर्थ 33,753.9 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. राकेश झुनझुनवाला के फेवरेट स्‍टॉक्‍स में फाइनेंस, रिटेल, टेक और फार्मा सेक्‍टर के शेयर शामिल हैं. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)