Rakesh Jhunjhunwala पोर्टफोलियो के इस रिटेल स्टॉक में बनेगा बढ़िया मुनाफा! 5 दिन में 32% उछला शेयर, देखें अगला टारगेट
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: मल्टीब्रांड फुटवीयर रिटेल कंपनी मेट्रो ब्रांड्स (MBL) के स्टॉक्स पर ICICI सिक्युरिटीज ने खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है.
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड (Metro Brands Ltd) के स्टॉक्स में नतीजों के बाद अच्छी खासी तेजी देखी गई है. मंगलवार (2 अगस्त) तक बीते 5 कारोबारी सेशन में स्टॉक में 32 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया. हालांकि, बुधवार के कारोबार में ऊपरी स्तरों से कुछ मुनाफावसूली देखी गई. जून 2022 तिमाही में कंपनी को करीब 106 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. Q1FY23 नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्युरिटीज ने मेट्रो ब्रांड्स के स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है. मल्टीब्रांड फुटवीयर रिटेल कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग 14.4 फीसदी है. मेट्रो ब्रांड्स (MBL) बीते दस साल में देश की सबसे तेजी से बढ़ी फुटवीयर रिटेल कंपनी है. कंपनी का पोर्टफोलियो काफी मजबूत है और सभी सेगमेंट और प्राइस कैटेगरी में इसके प्रोडक्ट्स हैं.
Metro Brands: 850 रुपये नया टारगेट
ICICI सिक्युरिटीज ने मेट्रो ब्रांड्स पर Buy की सलाह बरकरार रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस बढ़ाकर 850 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. 2 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 763 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से आगे स्टॉक में करीब 12 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. इस साल मार्केट में अनिश्चितता के बावजूद स्टॉक में निवेशकों को अब तक करीब 67 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल चुका है.
ICICI सिक्युरिटीज का कहना है कि कंपनी का डिमांड आउटलुक मजबूत है. पहली तिमाही (Q1FY23) की परफॉर्मेंस अच्छी रही है. रेवेन्यू में 26 फीसदी (QoQ) की ग्रोथ रही है. ग्रॉस मार्जिन्स रिकॉर्ड 59.7 फीसदी और EBITDA मार्जिन्स 36 फीसदी रहा. पहली तिमाही में कंपनी ने 20 नए स्टोर जोड़े हैं.
ब्रोकरेज का कहना है कि मेट्रो ब्रांड्स का फोकस मजबूत बैलेंसशीट के साथ फाइनेंशियल का बेहतर प्रबंधन करने पर है. इससे कंपनी को एग्जीक्यूशन में सपोर्ट मिलता है. मेट्रो ब्रांड्स के अंतर्गत कई ब्रांड्स है, जिससे स्टोर्स पर एक व्यापक रेंज कस्टमर्स के लिए है. इससे कंपनी को कस्टमर्स फुटफॉल के साथ सेल्स और ग्रॉस मार्जिन्स बढ़ाने में मदद मिलेगी. ब्रोकरेज ने FY23-24E के लिए अर्निंग्स इस्टिमेंट्स 24-16% बढ़ाया है.
बता दें, Metro Brands की शेयर बाजार में 22 दिसंबर 2021 को लिस्टिंग हुई थी. हालांकि, कंपनी का शेयर डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था. Metro Brands का शेयर BSE पर 436 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है, जबकि इश्यू प्राइस 500 रुपये था. इस लिहाज से जिन्होंने IPO में पैसे लगाए थे, उन्हें लिस्टिंग पर 13 फीसदी या प्रति शेयर 64 रुपये का नुकसान हुआ था.
Rakesh Jhunjhunwala की मेट्रो ब्रांड्स में होल्डिंग
राकेश झुनझुनवाला ने अपनी पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के जरिए मेट्रो ब्रांड्स में हिस्सेदारी खरीदी है. जून 2022 तक की शेयरहोल्डिंग के मुताबिक, कंपनी में रेखा झुनझुनवाला की कुल होल्डिंग 14.4% (39,153,600 इक्विटी शेयर) है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में अभी 32 स्टॉक्स हैं, जिनकी नेटवर्थ 25,425.9 करोड़ रुपये से ज्यादा है. झुनझुनवाला को शेयर बाजार का 'बिग बुल' कहा जाता है. उनके निवेश पर रिटेल निवेशकों की नजर रहती है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)