Rakesh Jhunjhunwala का इस बैंक शेयर पर भरोसा बरकरार, Q3 में नहीं बेचे एक भी स्टॉक; क्या आपके किया है निवेश
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: राकेश झुनझुनवाला ने अपनी पसंद के बैंक शेयर फेडरल बैंक (Federal Bank) में अपनी हिस्सेदारी दिसंबर के पहले की तरह बराबर रखी है.
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stocks: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की दिसंबर तिमाही की होल्डिंग की डीटेल सामने आने लगी है. दिसंबर तिमाही में उन्होंने अपनी पसंद के बैंक शेयर फेडरल बैंक (Federal Bank) में अपनी हिस्सेदारी सितंबर तिमाही के बराबर बनाए रखी है. Federal Bank में उन्होंने सितंबर तिमाही में हिस्सेदारी खरीदी थी. फेडरल बैंक के शेयर की परफॉर्मेंस देखें, तो बीते एक साल में 28 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स के पोर्टफोलियो में फिलहाल 37 शेयर हैं.
Federal Bank में झुनझुनवाला का निवेश
बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध Federal Bank के दिसंबर 2021 (Q3FY22) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स ने इस कंपनी में 3.7 फीसदी (75,721,060 शेयर) हिस्सेदारी बनाए रखी है. फेडरल बैंक में यह निवेश राकेश झुनझुनवाला की पर्सनल कैपेसिटी और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के साथ है. आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2021 तिमाही में राकेश झुनझुनवाला की फेडरल बैंक में होल्डिंग 2.64 फीसदी (5,47,21,060) और राकेश झुनझुनवाला एंड रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की ज्वाइंट होल्डिंग 1.01 फीसदी (2,10,00,000) है. 12 जनवरी 2022 को फेडरल बैंक में झुनझुनवाला की होल्डिंग की वैल्यू 730.3 करोड़ रुपये आंकी गई.
Federal Bank: शेयर में 1 साल में 28% की तेजी
प्राइवेट सेक्टर के Federal Bank का बीते एक साल की परफॉर्मेंस देखें तो शेयर में अभी तक 28 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ चुकी है. वहीं, पिछले 5 साल में यह शेयर की बढ़त 35 फीसदी से ज्यादा रही है. 12 जनवरी 2022 को ट्रेडिंग सेशन में फेडरल बैंक शेयर का भाव 98 रुपये रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इस बैंक पर भी बना हुआ है भरोसा
राकेश झुनझुनवाला के पास Canara Bank में 1.6 फीसदी हिस्सेदारी है. यह शेयर उनके पोर्टफेलियो में सितंबर तिमाही में ही शामिल हुआ है. सितंबर तिमाही में उन्होंने बैंक में 1.6 फीसदी स्टेक खरीदा था, जो दिसंबर तिमाही में भी बरकरार है. उनके पास बैंक के कुल 29,097,400 शेयर हैं, जिनकी करंट वैल्यू 648.9 करोड़ रुपये है. Canara Bank ने बीते 1 साल में निवेशकों को 61 फीसदी रिटर्न दिया है.
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में अब 37 स्टेक
Trendlyne के मुताबिक, दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में अब 39 से घटकर 37 शेयर रह गए हैं. दिसंबर तिमाही में उन्होंने टॉर्क लिमिटेड और द मनधाना रिटेल वेंचर्स में अपनी हिस्सेदारी बेच दी है. झुनझुनवाला पोर्टफोलियो की इन 37 शेयरों की 12 जनवरी 2022 को नेटवर्थ 25,538.7 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई. झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर स्टॉक मार्केट में निवेशकों की नजर रहती है.