शेयर बाजार में पैसा कमाना सबसे मुश्किल माना जाता है, लेकिन एक सख्श ने 5000 रुपए की पूंजी से 240 करोड़ डॉलर यानी 17,617 करोड़ रुपए का बड़ा नेटवर्थ बना दिया है. ये भारतीय वॉरेन बफेट के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला हैं. 1985 में स्नातक करके फुल टाइम शेयर बाजार में कारोबार शुरू किया. सेंसेक्स में जब 150 कंपनियां ही लिस्टेड थीं. आज राकेश झुनझुनवाला को शेयर बाजार का सबसे बड़ा बुल माना जाता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निवेशकों के लिए उनका निवेश करना ही अपने आप में एक गाइडेंस है. वह जिस शेयर में हाथ डालते हैं वह चल पड़ता है. यही वजह है कि छोटे निवेशक भी उन्हें फॉलो करते हैं. पिछले कुछ वक्त से शेयर बाजार में भूचाल आया है. विदेशी निवेशकों से लेकर घरेलू निवेशकों बाजार से पैसा निकालकर भाग रहे हैं. लेकिन, राकेश झुनझुनवाला अब भी मार्केट में अपना पैसा बढ़ा रहे हैं.

पोर्टफोलियो में किया बदलाव

देश के दिग्गज इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला ने भी हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में बदलाव किया. इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, उनके पोर्टफोलियो में शामिल कुछ शेयरों के भाव 1 जुलाई के बाद से लगातार गिरे, लेकिन, उन्होंने अपना निवेश जारी रखा. छोटे-छोटे शेयरों में निवेश किया. सितंबर तिमाही के अंत में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो के 27 शेयर लाल निशान में चले गए. MCX को छोड़कर सभी में उन्हें घाटा हुआ. लेकिन, उन्होंने 6 ऐसे शेयर हैं, जहां पैसा लगातार डाला. आइये जानते हैं राकेश झुनझुनवाला ने किन शेयरों में लगाया पैसा...

दीवान हाउसिंग फाइनेंस

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में दीवान हाउसिंग फाइनेंस पहले से ही शामिल था. लेकिन, सितंबर तिमाही के दौरान उन्होंने इसके कुछ और शेयर खरीद लिए. इस दौरान उनके पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा गिरावट थी. लेकिन, उन्होंने फिर भी निवेश किया. सितंबर तिमाही के अंत में हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का शेयर 39 बेसिस पॉइंट्स बढ़कर 3.19 प्रतिशत पर पहुंच गया. इससे पहले जुलाई से सितंबर के बीच दीवान हाउसिंग फाइनेंस का मार्केट कैप 56.90 फीसदी घट गई थी. 

जुबिलेंट लाइफ साइंसेज

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में दूसरा शेयर है जुबिलेंट लाइफ. सितंबर तिमाही तक उन्होंने जुबिलेंट लाइफ साइंसेज में भी 5 लाख शेयर खरीदे, जिससे कंपनी में उनका शेयर 1.3 प्रतिशत से बढ़कर 1.6 प्रतिशत पर पहुंच गया. 

एस्कॉर्ट्स 

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में तीसरा शेयर एस्कॉर्ट्स है. एस्कॉर्ट्स में भी उन्होंने 42 हजार 368 शेयर खरीदे, जिससे उनकी हिस्सेदारी 8.1 फीसदी से बढ़कर 8.2 फीसदी हो गई.

स्पाइसजेट

अगला शेयर स्पाइसजेट है, जिसमें सितंबर के अंत तक राकेश झुनझुनवाला के पास 1.3 प्रतिशत शेयर थे, जबकि 2014 की जून तिमाही तक उनके पास इस कंपनी में 1.9 फीसदी हिस्सेदारी थी. 

 

फोर्टिस हेल्थकेयर

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में अगला शेयर फोर्टिस हेल्थकेयर था. पिछली तिमाही में कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 2.4 फीसदी रही, जो 2016 की दिसंबर तिमाही में 1 फीसदी रही.

टाइटन

झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत करते हुए टाइटन में अपना निवेश जारी रखा. यह शेयर उनके पोर्टफोलियो में लंबे समय से है.