राकेश झुनझुनवाला की निवेश वाली Metro Brands का शेयर रिकॉर्ड हाई पर, लगा अपर सर्किट, 20% तेजी की क्या है वजह
Metro Brands के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी रही. आज कंपनी के शेयर में अपरसर्किट लगा है. Metro Brands का शेयर बीएसई पर 20 फीसदी चढ़कर 609 रुपये के भाव पर पहुंच गया.
Metro Brands का मुनाफा दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर करीब 55% बढ़कर 100.85 करोड़ रुपये रहा है. (reuters)
Metro Brands का मुनाफा दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर करीब 55% बढ़कर 100.85 करोड़ रुपये रहा है. (reuters)
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock: फुटवियर रिटेल कंपनी Metro Brands के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी रही. आज कंपनी के शेयर में अपरसर्किट लगा है. राकेश झुनझुनवाला की निवेश वली कंपनी Metro Brands का शेयर बीएसई पर 20 फीसदी चढ़कर 609 रुपये के भाव पर पहुंच गया. यह शेयर के लिए 1 साल का हाई है. जबकि शुक्रवार को शेयर 508 रुपये पर बंद हुआ था. फिलहल दोपहर 3 बजे यह शेयर 602 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजे बेहद मजबूत रहे हैं, जो बाजार को भी पसंद आए. इसी वजह से शेयर को लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए और निवेशकों ने जमकर खरीदरी की. कंपनी मिड और प्रीमियम प्राइस सेग्मेंट में फुटवियर बनाती है.
मुनाफा 55 फीसदी बढ़ा
Metro Brands का मुनाफा दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर करीब 55 फीसदी बढ़कर 100.85 करोड़ रुपये रहा है. जबकि कंपनी को एक साल पहले की समान तिमाही में 65.22 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी का कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 59.02 फीसदी बढ़कर 483.77 करोड़ रुपये रहा है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 304.21 करोड़ रुपये रहा था.
बाजार में हुई थी सुस्त लिस्टिंग
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Wayanad Result Live Updates: राहुल गांधी की सीट बचा पाएंगी बहन प्रियंका? यहां जानें नतीजों की पल-पल की अपडेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
राकेश झुनझुनवाला की निवेश वाली फुटवियर रिटेल कंपनी Metro Brands की शेयर बाजार में 22 दिसंबर 2021 को लिस्टिंग हुई थी. हालांकि कंपनी का शेयर डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था. Metro Brands का शेयर बीएसई पर 436 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है, जबकि इश्यू प्राइस 500 रुपये था. इस लिहाज से जिन्होंने IPO में पैसे लगाए थे, उन्हें लिस्टिंग पर 13 फीसदी या प्रति शेयर 64 रुपये का नुकसान हुआ था.
IPO को निवेशकों की ओर से भी ठीक ठीक ही रिस्पांस मिला था. यह इश्यू ओवरआल 3.64 गुना सब्सक्राइब हुआ था. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (QIB) के लिए इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 8.5 गुना भरा था. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 3 गुना भरा था. वहीं रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया था और यह 1.13 गुना ही भर पाया.
06:11 PM IST