RailTel IPO के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 23 फरवरी 2021 को होगा. अगर आपको शेयर मिलते हैं तो आपके खाते में शेयर 24 फरवरी को आ जाएंगे. अगर आपको शेयर नहीं मिलते हैं तो आपको आपका पैसा 24 फरवरी से वापस मिलना शुरू हो जाएगा. शेयरों की लिस्टिंग 26 फरवरी को होगी इसके बाद आप इन शेयरों की ट्रेडिंग कर सकेंगे. रेलवे के उपक्रम रेलटेल के आईपीओ को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. ये आईपीओ करीब 42.39 गुना सक्सक्राइब हुआ है. आपने इस आईपीओ में पैसा लगाया है तो आप सोच रहे होंगे की आपको शेयर मिलेंगे या नहीं. आइये जानते हैं शेयर अलॉटमेंट चेक करने का सबसे आसान तरीका.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तरह से आसानी से चेक करें आपको शेयर मिला या नहीं This way easily check whether you got a share or not

सबसे पहले इस लिंक https://kcas.kfintech.com/ipostatus/ पर जाएं

यहां आपको RailTel Corporation of India IPO सेलेक्ट करना होगा, इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नम्बर डालाना होगा

इसके बाद DPID/Client ID, Select NSDL/CDSL, and Enter DPID and Client ID,In case of PAN, Enter PAN Number डालें.

यहां पर दिया गया कैप्चा डालें. कैप्चा सब्मिट करने पर IPO share allocation status दिख जाएगा.

BSE Website के जरिए जरिए भी आप शेयर अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आप BSE की Website https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं यहां पर जा कर Equity सेलेक्ट करें इसके बाद RailTel Corporation of India सेलेक्ट करें. Application Number, PAN Number डालने के बाद आपको Click करना होगा इसके बाद आपको IPO allotment status दिख जाएगा.

RailTel Corporation करता है ये काम

RailTel Corporation of India भारतीय रेलवे का एक उपक्रम है. रेलटेल प्रमुख रूप से information और communications टेक्नॉलाजी से जुड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने बनाने का काम करता है. कंपनी के पास बड़ा आप्टिकल फाइबर का नेटवर्क है. रेलवे की सूचना और संचार संबंधी सभी जरूरतों को रेलटेल पूरा करता है. RailTel के शेयरों का आवंटन 23 फरवरी को हो सकता है. डीमैट अकाउंट में शेयर 24 फरवरी को नजर आएंगे. RailTel के शेयरों की लिस्टिंग 26 फरवरी को हो सकती है.

ये होगा price band

RailTel के आईपीओ के लिए कंपनी ने price band 93 से 94 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस शेयर में रीटेल इनवेस्टर्स 16 से 18 फरवरी के बीच पैसे लगा सकेंगे. कंपनी इस आईपीओ के जरिए लगभग 8,71,53,369 शेयर जारी करेगी. कंपनी ने 05 लाख शेयर अपने कर्मचारियों के लिए रिजर्व करके रखें हैं. इस आईपीओ के जरिए रेलटेल लगभग  819.24 रुपये जुटाने की तैयारी में है.  

मिनिरत्न कंपनी है रेलटेल

Railtel कैटेगरी वन की मिनीरत्न दर्जे वाली सरकारी कंपनी है. PSU कंपनी ने 29 सितंबर को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्‍पेक्‍टस (DRHP) जमा किया था. कंपनी टेलीकॉम नेटवर्क और इंफ्रा सर्विसेज उपलब्‍ध कराती है. कंपनी की अलग सिस्‍टम इंटिग्रेटेड सर्विसेज हैं. उसका रेलवे लाइन के साथ-साथ बिछे ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क पर विशेष अधिकार है. 30 जून 2020 तक उसका ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क 55000 किमी में फैला है. यह 5,677 रेलवे स्टेशन पर सर्विस प्रोवाइड करती है. कंपनी ने नेशनल नॉलेज नेटवर्क (NKN), नॉर्थईस्‍ट में ऑप्टिक फाइबर आधारित कनेक्टिविटी प्रोजेक्‍ट शुरू करने में मदद की है.

ये होंगे मर्चेंट बैंकर

IPO के लिए कंपनी ने ICICI सिक्योरिटीज, IDBI कैपिटल, SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड को मर्चेंट बैंकर बनाया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिसंबर 2018 रेलटेल में 25 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बिक्री के फैसले को मंजूरी दी थी. 2013 से ही कंपनी की फंडिंग आंतरिक तौर पर हो रही है. उस पर कोई कर्ज भी नहीं है. FY18-20 में कम्‍पाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट 7.47% की दर से बढ़ा है.

IRCTC ने निवेशकों को किया मालमाल

इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने अपने निवेशकों को बंपर मुनाफा दिया है. कंपनी ने महज 320 रुपए के इश्यू प्राइस पर इसे जारी किया था. लेकिन, लिस्टिंग के बाद से शेयर ने लगातार ऊंचाइयों को छुआ है. कई गुना से ज्यादा बढ़कर शेयर का भाव 1994 रुपए के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया था.