शेयर बाजार में सोमवार को आए भूचाल के अगले दिन यानी आज भी शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुझान नहीं है. ऐसे में आज कुछ शेयर ऐसे हैं जिनपर निवेशकों को आज खासतौर पर ध्यान देना चाहिए. इंट्रा डे में आज जो शेयर भारी उठापटक कर सकते हैं उनकी यहां चर्चा करते हैं. आज के पोर्टफोलिया में बिकवाली के कॉल्स ज्यादा हैं. पीवीआर के लिए आज लक्ष्य 1580 का है और स्टॉप लॉस 1645 का रहेगा. निवेशकों को इस शेयर को बेचने की सलाह है. रैमको सीमेंट्स को लेकर भी निवेशकों को बिकवाली की सलाह है. इसके लिए आज टार्गेट 728 होगा और स्टॉप लॉस 772 होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फाइनेंस स्टॉक कमजोर हुए हैं. इनमें इक्विटास होल्डिंग्स, मण्णपुरम फाइनेंस का स्ट्रक्चर बिगड़ा है. आप यहां इन्हें बेचकर चल सकते हैं. एनआईआईटी टेक के लिए खरीदारी की सलाह है. इसका ओपन ऑफर 15 जुलाई से खुलेगा और 26 जुलाई तक खुला रहेगा. इसका ओपन ऑफर 394 के भाव पर आ रहा है. इसे 1355 के टार्गेट और 1304 के स्टॉप लॉस के लिए खरीदा जा सकता है. इसमें अब डाउनसाइट रिस्क खत्म हो गया है.

एक्सिस बैंक और चोला इन्वेस्टमेंट आज कमजोर रह सकते हैं. लेकिन आज ऐसा लग रहा है कि बाजार में दोतरफा ट्रेड देखने को मिलेंगे. निवेशकों को सलाह है कि इन शेयर के लिए हर हाल में स्टॉप लॉस को फॉलो करना है. निवेशकों के लिए इन दोनों शेयर के लिए बिकवाली की सलाह है. डिवि लैब के लिए टार्गेट आज 1545 है और स्टॉप लॉस 1585 के लिए है. बालकृष्ण इंडस्ट्रीज एक साल के लो पर है. इसके लिए निवेशकों को बिकवाली की सलाह है. इसे 695 के टार्गेट और 728 के स्टॉप लॉस के लिए बेच सकते हैं.

(जी बिजनेस)

कोलगेट के लिए निवेशकों के खरीदारी की सलाह है. इसे 1195 के टार्गेट और 1164 के स्टॉप लॉस के लिए खरीद सकते हैं. खरीदारी की सलाह में आज एनएचपीसी भी शामिल है. इसे 26 के टार्गेट और 23.5 के स्टॉप लॉस के लिए खरीद सकते हैं. इसके अलावा मेघमनी ऑर्गेनिक्स, संदूर मैगनीज में खरीदारी की सलाह है. जबकि एचडीएफसी में बिकवाली की सलाह है.ये वो कंपनियां हैं जहां एफपीएस की होल्डिंग काफी ज्यादा है. आज हो सकता है इनका सेंटीमेंट और भी बिगड़ जाए. यूपीएल के लिए भी बिकवाली की सलाह है. इसके अलावा कोल इंडिया, बजाज फाइनेंस, एचपीसीएल, टाइटन जैसे शेयर में भी बिकवाली की सलाह है.