पावर ट्रेडिंग कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड (पीटीसी इंडिया) एक सरकारी कंपनी है और यह पावर सेक्टर में डील करती है. इस कंपनी का स्टॉक इस समय 10 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. 6 जनवरी को यह स्टॉक 55 रुपये के आसपास था. मार्केट एक्सपर्ट मानते हैं कि इसमें आगे भी तेजी रहेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह बहुत ही शानदार स्टॉक है, क्योंकि अगर आपकी इन्वेस्टमेंट वेल्यू और कैश वेल्यू को मिलाकर आकलन करेंगे तो करीब 1882 करोड़ रुपये इस कंपनी की कुल वेल्यू है. पीटीसी इंडिया की मार्केट कैपिटल करीब 17,500 करोड़ रुपये की है. 

बजट की घोषणाओं का होगा फायदा

चर्चा है कि कंपनी नॉन कोर कारोबार को बेचकर 2000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान कर रही है. आने वाले बजट में पॉवर से संबंधित कुछ घोषणाएं हो सकती हैं, जिनका पीटीसी इंडिया को सीधा फायदा मिलेगा. 

बैंक का सेविंग्स रेट 6 फीसदी का होता है, जबकि PTC India का डिविडेंड यील्ड 7 फीसदी से ज्यादा का है और वह भी टैक्स फ्री. पावर ट्रेडिंग वॉल्यूम का 60 फीसदी से ज्यादा हिस्सा पीटीसी इंडिया के पास है. 

 

कंपनी में विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई) 1 साल के भीतर 29.5 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो गया है. पीटीसी इंडिया ने भूटान के साथ अगले 35 साल के लिए बिजली खरीदने का करार किया है. 

शानदार है मुनाफे का ट्रेंड

मुनाफे के ट्रेंड की बात करें तो इस वित्तीय वर्ष ने कंपनी ने रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है. साल 2019 तीसरी तिमाही में कंपनी ने 51 करोड़ का मुनाफा कमाया था, 2020 की पहली तिमाही में यह बढ़कर 63 करोड़ का हो गया और इस साल की दूसरी तिमाही में यह उछलकर 135 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा. 

खरीदारी की सलाह

मार्केट एक्सपर्ट एलारा कैपिटल पीटीसी इंडिया के स्टॉक को पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दे रहा है. इस समय यह स्टॉक 65 रुपये के आसपास चल रहा है. 84 रुपये का टारगेट लेकर इस स्टॉक की खरीदारी की जा सकती है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

एक अन्य एक्सपर्ट कहते हैं कि 76 रुपये का टारगेट लेकर 62 रुपये के आसपास इसकी खरीदारी करके चलनी चाहिए.

अनिस सिंघवी 

- पीटीसी इंडिया एक सरकारी कंपनी है. इसलिए इस पर ज्यादा भरोसा किया जा सकता है.

- जिस कारोबार में यह कंपनी है, वह कारोबार कभी खत्म होने वाला नहीं है.

- कंपनी का 1700 करोड़ का मार्केट कैप है, 270 करोड़ रुपये कंपनी की बैलेंस शीट में नकद हैं.

- सहायक कंपनी पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज का मार्केट कैप 400 करोड़ रुपये का है.

- एक और सहायक कंपनी पीटीसी एनर्जी का मार्केट कैप 1500 करोड़ रुपये का है. 

- मंदी के दौर में प्राइवेट सेक्टर के मुकाबले सरकारी कंपनी में निवेश सुरक्षित रहता है.