पोर्टफोलियो में शामिल करें Balmer Lawrie, दोगुने से ज्यादा मिल सकता है रिटर्न, अनिल सिंघवी क्यों हैं बुलिश
साल 2022 कुछ सरकारी कंपनियों के नाम हो सकता है. कई PSU स्टॉक हैं, जिनके फंडामेंटल मजबूत हैं और वैल्युएशन दमदार. इनमें 2022 में और आगे भी बेहतर रिटर्न देने की क्षमता है.
Best Stock For 2022: नए साल की बात करें यह साल कुछ सरकारी कंपनियों के नाम हो सकता है. कई PSU स्टॉक हैं, जिनके फंडामेंटल मजबूत हैं और वैल्युएशन दमदार. इनमें 2022 में और आगे भी बेहतर रिटर्न देने की क्षमता है. अगर आप भी अपने पोर्टफोलियो में कोई नया शेयर जोड़ना चाहते हैं तो लॉजिस्टिक सर्विसेज, लुब्रिकेंट और कॉरपोरेट ट्रैवल कारोबार करने वाली Balmer Lawrie पर नजर रख सकते हैं. कंपनी के प्रमोटर्स मजबूत हैं और फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड भी बेहतर है. ऐसे में यह शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म निवेश के लिए यह एक दमदार शेयर साबित हो सकता है. जी बिजनेस के वरुण दूबे ने इस पर अपनी रिपोर्ट दी है. वहीं जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी को भी पीएसयू स्टॉक Balmer Lawrie पसंद है और उन्होंने इसे 2022 का सुपर स्टार बताया है. उनका कहना है कि स्टॉक में दो गुना रिटर्न देने की ताकत है.
कितना मिल सकता है रिटर्न
अनिल सिंघवी का कहना है कि साल 2022 में कई सरकरी कंपनियां बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं. इनमें Balmer Lawrie भी शामिल है. कंपनी का मैनेजमेंट बहुत मजबूत है. कंपनी सरकारी कर्मचारियों के लिए एयर टिकटिंग का काम करती है. इसमें राज्य सरकार और केंद्र सरकार के कर्मचारी शमिल हैं. लॉजिस्टिक में कंपनी बड़ा एक्सपेंशन कर रही है. लुब्रिकेंट में कंपनी पहले से बेहतर कर रही है. स्टॅक के 6 के मल्टीपल पीई पर ट्रेड कर रह है. कंपनी का डिविडेंड देने का ट्रैक रिकॉर्ड है. कंपनी के पास कैश की कमी नहीं है. यह डेट फ्री कंपनी है. कंपनी अगले साल 225 करोड़ का मुनाफा कर सकती है. अनिल सिंघवी ने स्टॉक में 200 रुपये, 250 रुपये अैर 300 रुपये के 3 टारगेट दिए हैं.
बिजनेस मॉडल
1867 में बनी कंपनी अब एक मिनी-रत्न PSU है. इंडस्ट्रियल पैकेजिंग, लॉजिस्टिक सर्विसेज, लुब्रिकेंट और कॉरपोरेट ट्रैवल कारोबार में बादशाहत है. कोर कारोबार के अलावा 1800-2000 करोड़ के नॉन-कोर एसेट भी कंपनी के पास है.
बिग वैल्यू अनलॉकिंग
वरुण दूबे का कहना है कि 1800 करोड़ की नॉन-कोर एसेट बिक्री से स्पेशल डिविडेंड और नया पूंजी निवेश संभव है. कोलकाता और मुंबई में नॉन-कोर एसेट की वैल्यू कंपनी की मार्केट कैप के बराबर है. नॉन-कोर एसेट बिक्री प्रक्रिया के बाद SCI जैसे विनिवेश कैंडिडेट होने की उम्मीद है. सरकारी फंडेड हवाई यात्रा के लिए 3 ट्रैवल एजेंसी में बाल्मर लॉरी शामिल है. अगले 3 सालों में इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स पार्क में उतरने की बड़ी योजना है.
वैल्युएशन
FY25 तक आय को मौजूदा 1519 करोड़ (FY21) से बढ़ाकर 6000 करोड़ करने का लक्ष्य है. FY23 में 2200 करोड़ की अनुमानित बिक्री और 20/शेयर का EPS संभव (FY21 EPS: 7.04) है. कंपनी ने कोविड 19 महामारी के बावजूद 7.5/शेयर (2020) और 6/शेयर (2021) का डिविडेंड दिया है. मौजूदा मार्केट कैप (2168 करोड़) का करीब 25 फीसदी हिस्सा कैश और बैंक बैलेंस 437 करोड़ है.
बिक्री का ट्रेंड (करोड़ में)
साल सेल्स (करोड़)
FY19 1772
FY20 1527
FY21 1519
FY22E 1770