Midcap Stocks: भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट का माहौल है. इस गिरावट और अनिश्चित उतार-चढ़ाव के बीच शेयरों में पैसा लगाना रिस्की हो सकता है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो गिरावट के बीच एक्सपर्ट आपके लिए दमदार स्टॉक लेकर आए हैं. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच किन शेयरों में पैसा लगाएं और कहां खरीदारी करें, इसका फैसला करना जरूरी है. शेयर बाजार में 2 मार्केट एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर से दमदार शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया और विकास सेठी अविनाश गोरक्षकर ने मिडकैप सेगमेंट से 6 शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

अविनाश गोरक्षकर की पसंद

लॉन्ग टर्म - Godrej Agrovet

एक्सपर्ट के मुताबिक, ये देश की सबसे बड़ी एनिमल फीड और एग्रो केमिकल बनाने वाली कंपनी है. इसके अलावा ये कंपनी पॉम ऑयल के काम में भी है. एक्सपर्ट ने यहां खरीदारी के लिए 615-620 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं. 

पोजिशनल - Everest Kanto

एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी देश की सबसे बड़ी गैस सिलेंडर बनाने वाली कंपनी है. कंपनी का विदेश में बिजनेस फैला हुआ है. कंपनी ने इस साल 234 करोड़ रुपए का नेट मुनाफा पेश किया है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 245 रुपए का टारगेट दिया है. 

शॉर्ट टर्म - PSP Projects

एक्सपर्ट के मुताबिक, इस कंपनी को लेकर सबसे बड़ी बात ये है कि ये कर्ज मुक्त है और इसकी ऑर्डर बुक शानदार है. कंस्ट्रक्शन सेक्टर में अगले 6 महीने में दमदार ग्रोथ देखने को मिल सकती है. यहां एक्सपर्ट ने 650 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. 

राजेश पालविया की पसंद

लॉन्ग टर्म - Gujarat Ambuja Exports Ltd

एक्सपर्ट के मुताबिक, इस शेयर में अच्छा खासा करेक्शन देखने को मिल गया है और अब करेक्शन के बाद यहां से लोवल रिकवरी देखने को मिल रही है. एक्सपर्ट ने यहां 375-380 रुपए के टारगेट्स दिए हैं और 250 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. 

पोजिशनल - Mahindra CIE

एक्सपर्ट ने बताया कि हाल ही में हुए करेक्शन के बाद अब स्टॉक में रिकवरी देखने को मिल रही है, जिसके बाद इस पर खरीदारी की राय दी गई है. एक्सपर्ट ने यहां 300 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और 212 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. 

शॉर्ट टर्म - Fiem Industries Ltd

शॉर्ट टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने Fiem Industries Ltd को खरीदारी के लिए चुना है और 1440 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा एक्सपर्ट ने यहां निवेशकों को 1295 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)