ये दिवाली मुनाफे वाली: एकमुश्त निवेश करेगा मालामाल! कम अवधि में मिलेगा बेहतर रिटर्न
दिवाली पर होने वाले खर्च का बजट बनाएं और बाकी पैसे को सुरक्षित भविष्य के लिए निवेश करें. तो कैसे आप इस मौके पर मिले बोनस का सही इस्तेमाल कर सकते हैं?
दिवाली के मौके पर अकसर लोगों को बोनस मिलता है या रिश्तेदारों से दिवाली के तोहफे के तौर पर कैश भी मिलता है. ऐसे में हम अक्सर इस बोनस या कैश को पूरा दिवाली पर ही खर्च कर देते हैं. लेकिन, आपको इस तरह की फिजूलखर्ची से बचना चाहिए. दिवाली पर होने वाले खर्च का बजट बनाएं और बाकी पैसे को सुरक्षित भविष्य के लिए निवेश करें. तो कैसे आप इस मौके पर मिले बोनस का सही इस्तेमाल कर सकते हैं? कैसे इस पैसे को आप निवेश कर सकते हैं? आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं. इसके लिए फौजी इनिशिएटिव्स के CEO रिटायर्ड कर्नल संजीव गोविला ने अपने टिप्स दिए.
दिवाली को बनाएं खास
- परिवार और दोस्तों के साथ मनाए पर्व.
- सबके बीच बांटे खुशियां.
- त्योहार के मौके पर होती है पैसों की बर्बादी.
- ऐसे मौके पर पैसों की बर्बादी से बचिए.
- फाइनेंशियल तोहफे देना सही कदम है.
- लंबे समय में काम आने वाले फाइनेंशियल तोहफे दें.
बोनस का करें सही इस्तेमाल
- दिवाली पर कर्मचारियों को मिलता है बोनस.
- बोनस को दिवाली के खर्चों में न लगाएं.
- इस बोनस का कर सकते हैं सही इस्तेमाल.
- बोनस को निवेश के लिए इस्तेमाल करें.
- भविष्य के लक्ष्यों के लिए पैसे करें निवेश.
कैसे करें बोनस को निवेश?
- बोनस के पैसों को कर सकते हैं निवेश.
- निवेश के लिए 2 विकल्प मौजूद हैं.
- डेट फंड में एकमुश्त निवेश करने की सलाह.
- इक्विटी में STP से करें निवेश.
- टॉप अप SIP भी अच्छा विकल्प.
क्या है टॉप-अप SIP?
- रेगुलर SIP साप्ताहिक, मासिक, तिमाही जाती है.
- एक तय रकम SIP के तौर पर कटती है.
- टॉप-अप SIP आपको रकम बढ़ाने का मौका देती है.
- कुछ वक्त के बाद SIP की रकम बढ़ाना चाहते हैं.
- टॉप-अप SIP का विकल्प आपको चुनना होगा.
- SIP टॉप-अप कम से कम `500 से होता है.
- आम तौर पर टॉप-अप सालाना होता है.
एकमुश्त निवेश के लिए फंड्स
- Axis Banking & PSU Fund.
- Kotak Corporate Bond Fund.
- Franklin India Ultra Short Bond Fund.
- SBI Magnum Low Duration Fund.
इक्विटी फंड्स (STP के ज़रिए निवेश).
- Axis Bluechip Fund.
- Nippon India Large Cap Fund.
- Kotak Standard Multicap Fund.
- Mirae Asset Emerging Bluechip Fund.
छोटी अवधि के लिए निवेश
- 2 साल से कम के लिए डेट फंड्स चुनें.
- क्रेडिट रिस्क फंड में निवेश न करें.
- ड्यूरेशन फंड तभी लें जब ब्याज दरों को मॉनिटर कर पाएं.
3 महीने के लिए फंड्स
- लिक्विड या ओवरनाइट फंड चुनें.
- ऐसा फंड लें जिसका AUM बड़ा हो.
6 महीने के लिए फंड्स
- 6 महीने के लिए अल्ट्रॉ शॉर्ट टर्म फंड लें.
- ICICI Prudential Ultra Short Term Fund.
- SBI Magnum Ultra Short Duration Fund.
1 साल की स्ट्रैटजी
- लो ड्यूरेशन फंड सही साबित हो सकते हैं.
- Axis Treasury Advantage Fund.
- Franklin Low Duration Fund.
इन बातों का रखें ख्याल
- छोटे समय की स्ट्रैटजी लंबी अवधि से अलग.
- कम समय के लिए इक्विटी में निवेश न करें.
- छोटी अवधि के लिए हाइब्रिड फंड भी न लें.
- कम अवधि में ज़्यादा रिटर्न का लालच न करें.
- जितना कम जोखिम उठाएंगे उतना बेहतर होगा.