Pristine Logistics IPO: प्रिस्टीन लॉजिस्टिक्स एंड इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने की योजना है. इसके लिए कंपनी ने सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं. मंगलवार को जमा किए दस्तावेजों के अनुसार, प्रिस्टीन लॉजिस्टिक आईपीओ के तहत 250 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी. कंपनी के प्रमोटर और मौजूदा शेयरहोल्डर्स 2,00,66,269 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

घट सकता है नए इश्यू का साइज 

कंपनी नए इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग कर्ज चुकाने और सामान्य कंपनी कामकाज (general corporate purposes) के लिए करेगी. कंपनी शेयरों के 50 करोड़ रुपये के प्री-आईपीओ प्लसेमेंट पर भी विचार कर सकती है. ऐसा होने पर नए इश्यू का साइज घट जाएगा.