International Bullion Exchange: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश की जनता नई सौगात देने वाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी आज देश का पहला इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज लॉन्च करने वाले हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर हैं और गुजरात के गांधीनगर गिफ्ट सिटी यानी कि गुजरात इंटरनेशल फाइनेंस टेक सिटी से इस एक्सचेंज का उद्घाटन करने वाले हैं. गुजरात में पीएम मोदी का 2 दिवसीय दौरा है. इसी दौरे के तहत पीएम मोदी देश की जनता को पहले इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज की सौगात देंगे. 

क्या है इसकी खासियत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि गांधीनगर का इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज कई तरह के प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो और टेक्नोलॉजी सर्विसेज ऑफर करता है. इस एक्सचेंज का खासियत ये है कि इसकी लागत दूसरे एक्सचेंजों और विदेश के एक्सचेंजों के मुकाबले काफी कम है. इस एक्सचेंज से देश में सोने के वित्तीयकरण को बढ़ाया मिलेगा. 

डॉलर में लिस्टेड हैं सभी कॉन्ट्रैक्ट

ऐसा बताया जा रहा है कि शुरुआत में इंटनेशनल बुलियन एक्सचेंज में T+O सेटलमेंट के साथ 995 प्यूरिटी के लिए एक किलोग्राम और 999 प्यूरिटी के 100 ग्राम गोल्ड में ट्रेडिंग की जा सकती है. इस एक्सचेंज में सभी कॉन्ट्रैक्ट डॉलर में लिस्टेड है और उनका सेटलमेंट भी डॉलर होगा. 

क्या होता है इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज

बुलियन का मतलब फिजिकल गोल्ड या सिल्वर होता है, जिसे लोग बार या किसी दूसरे प्रकार से अपने पास रखते हैं. कई बार बुलियन को लीगल टेंडर भी माना जाता है और रिजर्व बैंक के रिजर्व्स में भी बुलियन शामिल होता है. बता दें कि इंटरनेशनल इन्वेस्टर्स भी इसे अपने पास रखते हैं. 

ये एक्सचेंज कैसे काम करता है?

इस इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज के जरिए भारत में सोने-चांदी का आयात होगा. इसके अलावा घरेलू खपत के लिए बुलियन का इम्पोर्ट भी इसी एक्सचेंज से किया जा सकता है. इस एक्सचेंज के जरिए मार्केट में पैसा लगाने वालों को बुलियन ट्रेडिंग के लिए एक ट्रांसपेरेंट प्लेटफॉर्म मिल जाएगा. इसके जरिए सोने की क्वालिटी की गारंटी होगी.