CNG, पेट्रोल-डीजल के बाद घर की पाइपलाइन रसोई गैस (PNG) भी सस्‍ती हो गई है. दिल्ली और यूपी में पाइप लाइनों से घरों में सप्लाई होने वाली PNG के दाम आईजीएल (IGL) ने घटाने का फैसला लिया है. आपको बता दें कि दिल्‍ली-NCR में IGL ही PNG सप्‍लाई करती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में फिलहाल PNG की कीमत 90 पैसे प्रति यूनिट घटी है. नए दाम 30.10 रुपये प्रति SCM होंगे. उत्तर प्रदेश में PNG के दामों में 40 पैसे प्रति यूनिट कम किए गए हैं. अब यहां नए दाम 30.10 रुपये प्रति SCM होंगे. यह कीमत 1 अक्‍टूबर 2019 से लागू है. 

आपको बता दें कि इससे पहले मुंबई में CNG और PNG के दाम घटे थे. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने CNG और PNG की कीमतों में कटौती की है. घरेलू स्तर पर उत्पादित गैस की कीमतों में कमी के बाद MGL ने यह कदम उठाया है.

कंपनी ने बयान में कहा कि मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में CNG के दाम 2.04 रुपये प्रति किलोग्राम और PNG के 1.19 रुपये प्रति मानक घनमीटर (SCM) घटाए गए हैं. यह कटौती गुरुवार रात से लागू होगी.

बदली हुई कीमतों के मुताबिक CNG का दाम घटकर 49.95 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया वहीं PNG की कीमत 30.60 रुपये प्रति घनमीटर (स्लैब 1) और 36.20 रुपये प्रति SCM (स्लैब 2) रह गई है.