पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की मार्च 2019 में समाप्त चौथी तिमाही में 51 प्रतिशत बढ़कर 379.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की समान तिमाही में 251.58 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत कुल आय 31 प्रतिशत बढ़कर 2,148.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,638.48 करोड़ रुपये थी. 

बैंक की शुद्ध ब्याज आय 13 प्रतिशत बढ़कर 540.8 करोड़ रुपये से 609.7 करोड़ रुपये रही. तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.18 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 3.59 प्रतिशत था. 

पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी का शुद्ध लाभ 42 प्रतिशत बढ़कर 1,191.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 841.2 करोड़ रुपये था. 

पीएनबी हाउसिंग ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 2018-19 के लिए नौ रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है.