• होम
  • तस्वीरें
  • Stocks to Buy: ये 5 शेयर 12 महीने में कराएंगे तगड़ा मुनाफा! मिल सकता है 33% तक रिटर्न, देखें टारगेट 

Stocks to Buy: ये 5 शेयर 12 महीने में कराएंगे तगड़ा मुनाफा! मिल सकता है 33% तक रिटर्न, देखें टारगेट 

Stocks to buy: चौथी तिमाही की अर्निंग्‍स और कॉरपोरेट डेवलपमेंट के चलते बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह दी है. इनमें अगले 1 साल में करंट प्राइस से 33 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.  
Updated on: June 06, 2022, 06.56 AM IST
1/5

Oil India Limited

Oil India लिमिटेड के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Emkay ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 305 रुपये का है. 3 जून 2022 को शेयर का भाव 251 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 54 रुपये या करीब 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

2/5

Greaves Cotton Ltd

Greaves Cotton के स्‍टॉक पर Edelweiss ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 181 रुपये का है. 3 जून 2022 को शेयर का भाव 165 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 16 रुपये या करीब 10 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

PVR Limited

PVR के शेयर में Edelweiss ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2,106 रुपये का है. 3 जून 2022 को शेयर का भाव 1,813 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 293 रुपये या करीब 16 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

4/5

Canara Bank Ltd

Canara Bank लिमिटेड के शेयर में Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 280 रुपये का है. 3 जून 2022 को शेयर का भाव 211 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 69 रुपये या करीब 33 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

5/5

Trent Ltd

Trent Ltd के शेयर में Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1430 रुपये का है. 3 जून 2022 को शेयर का भाव 1,127 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 303 रुपये या करीब 27 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  (सभी फोटो प्रतीकात्‍मक)  (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)