• होम
  • तस्वीरें
  • Stocks to Buy: 1 साल में तगड़ी कमाई! ये 5 शेयर दे सकते हैं 34% तक रिटर्न, Sharekhan ने दी खरीदारी की सलाह 

Stocks to Buy: 1 साल में तगड़ी कमाई! ये 5 शेयर दे सकते हैं 34% तक रिटर्न, Sharekhan ने दी खरीदारी की सलाह 

Sharekhan buy on Stocks: बेहतर आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने कुछ शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में आगे करंट प्राइस से 34 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
Updated on: April 12, 2022, 08.18 AM IST
1/5

Sumitomo Chemical India Ltd

Sumitomo Chemical इंडिया लिमिटेड के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज शेयरखान ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 500 रुपये का है. 11 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 426 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 74 रुपये या करीब 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

2/5

Larsen & Toubro Infotech Ltd

LTI लिमिटेड के स्‍टॉक पर शेयरखान ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 8100 रुपये का है. 11 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 6063 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 2037 रुपये या करीब 34 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

NTPC Limited

NTPC लिमिटेड के शेयर में शेयरखान ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 170 रुपये का है. 11 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 153 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 17 रुपये या करीब 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

Larsen & Toubro Limited

L&T लिमिटेड के शेयर में ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2270 रुपये का है. 11 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 1782 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 488 रुपये या करीब 27 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

5/5

Axis Bank Ltd

एक्सिस बैंक लिमिटेड के शेयर में शेयरखान ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 940 रुपये का है. 11 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 789 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 151 रुपये या करीब 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)