• होम
  • तस्वीरें
  • इन 5 शेयरों में है कमाई कराने का दम! ब्रोकरेज का दांव, मिल सकता है 27% तक रिटर्न 

इन 5 शेयरों में है कमाई कराने का दम! ब्रोकरेज का दांव, मिल सकता है 27% तक रिटर्न 

Stocks to buy: बेहतर आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज हाउस से ऐसे ही कुछ स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में आगे करंट प्राइस से 27 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
Updated on: March 17, 2022, 10.16 AM IST
1/5

Brigade Enterprises Limited

ब्रिगेड इंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर में ICICI सिक्‍युरिटीज ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 598 रुपये रखा है. इस तरह करंट प्राइस 480 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 118 रुपये या करीब 25 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.  

2/5

Bandhan Bank Ltd

बंधन बैंक लिमिटेड के शेयर में नोमुरा ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 375 रुपये रखा है. इस तरह करंट प्राइस 294 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 81 रुपये या करीब 27 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

3/5

CE Info Systems Ltd

CE इन्‍फो सिस्‍टम्‍स लिमिटेड के शेयर पर मोनॉर्च कैपिटल ने 'एकुमलेट' की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1625 रुपये रखा है. इस तरह करंट प्राइस 1,522 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 103 रुपये या करीब 7 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

4/5

UltraTech Cement Ltd

अल्‍ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के शेयर पर मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 7845 रुपये रखा है. इस तरह करंट प्राइस 6,300 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 1545 रुपये या करीब 25 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

5/5

Varun Beverages Ltd

वरुण बेवरेजेज लिमिटेड के शेयर पर मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1175 रुपये रखा है. इस तरह करंट प्राइस 941 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 234 रुपये या करीब 25 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.   (नोट: सभी स्‍टॉक्‍स का करंट प्राइस 16 मार्च 2022 का है.) (डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयरों में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउसेस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)