दशहरा, दिवाली के पहले इन शेयरों की करें 'Shopping', बाद में होगी शानदार कमाई
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Sep 30, 2021 01:49 PM IST
Festive Stocks: फेस्टिव सीजन के पहले शेयर बाजार ने शानदार तेजी दिखाते हुए इतिहास बनाया है. सितंबर महीने में सेंसेक्स ने पहली बार 60 हजार का स्तर पार किया. निफ्टी भी 18000 के करीब तक पहुंच गया. अब आगे नवरात्र, दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्यौहार शुरू हो रहे हैं. ऐसे में कंज्यूमर की ओर से डिमांड बढ़ने की उम्मीद है. जानकार मान रहे हैं कि दिवाली तक बाजार रेंजबाउंड रह सकता है, लेकिन कुछ सेक्टर को डिमांड बढ़ने का फायदा मिलेगा. कंज्यूमर गुड्स, आटो, अपैरल सेक्टर, ट्रैवल सेक्टर, फुटवियर, एफएमसीजी जैसे सेक्टर में फेस्टिव सीजन के दौरान अच्छी डिमांड रहती है. ब्रोकरेज हाउस Axis Securities ने ऐसे कुछ शेयरें की जानकारी दी है, जिनमें अभी निवेश करें तो फेस्टिव सीजन की डिमांड का फायदा आगे मिल सकता है. (reuters)
1/5
Hindustan Unilever
![Hindustan Unilever Hindustan Unilever](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2021/09/30/66359-hulrert.jpg)
2/5
Relaxo Footwears
![Relaxo Footwears Relaxo Footwears](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2021/09/30/66360-relaxoreut.jpg)
TRENDING NOW
3/5
SBI Cards and Payment Services
![SBI Cards and Payment Services SBI Cards and Payment Services](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2021/09/30/66361-stock-pixabay2-27.jpg)
4/5
Safari Industries India
![Safari Industries India Safari Industries India](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2021/09/30/66362-stock-market-pixa.jpg)