• होम
  • तस्वीरें
  • ये 5 सस्ते शेयर कराएंगे मोटी कमाई, 100 रुपये से भी कम है कीमत

ये 5 सस्ते शेयर कराएंगे मोटी कमाई, 100 रुपये से भी कम है कीमत

बेहतर रिटर्न पाने का एक और तरीका है कि सस्ते वैल्युएशन पर चल रहे कुछ फंडामेंटली मजबूत शेयरों में निवेश करें.
Updated on: June 18, 2021, 02.19 PM IST
1/5

Engineers India

इंजीनियर्स इंडिया में ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर ने 129 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. शेयर का करंट प्राइस 81 रुपये है, इस लिहाज से इसमें 59% रिटर्न मिल सकता है.

2/5

Bank of India

बैंक आफ इंडिया में ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने 100 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. शेयर का करंट प्राइस 75 रुपये है और इस लिहाज से इसमें 33 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

3/5

NCC

NCC में ब्रोकरेज हाउस जियोजीत ने निवेश की सलाह देते हुए 100 रुपये का लक्ष्य तय किया है. करंट प्राइस 81 रुपये है और इस लिहाज से शेयर में 23 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

4/5

Captain Polyplast

Captain Polyplast में ब्रोकरेज हाउस खंबटा सिक्योरिटीज ने 56 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. शेयर का करंट प्राइस 38 रुपये है. यानी इसमें 47 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

5/5

Bank of Baroda

बैंक आफ बड़ौदा में ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट ने 102 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. शेयर का करंट प्राइस 78 रुपये है और मौजूदा प्राइस से शेयर में 30 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.