SBI MF की 5 शानदार स्कीम, सिर्फ 5000 रुपये मंथली निवेश करने वाले बने करोड़पति, क्या आपने किया है इन्वेस्ट
SBI Mutual Funds: SBI म्यूचुअल फंड देश के सबसे बड़े और पुराने एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल हैं. फंड हाउस में ऐसी कई स्कीम हैं, जो 20 साल से भी ज्यादा पहले से चल रही है. SBI म्यूचुअल फंड की ओर इक्विटी फंड के अलावा डेट फंड भी ऑफर किए जा रहे हैं. यह देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के द्वारा ऑपरेट होने वाला फंड हाउस है. SBI म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम की बात करें तो इनमें कई ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. अनुशासित तरीके से लंबे समय में इन स्कीम में सिस्टमैटिक इन्वेटमेंट प्लान यानी SIP करने वाले अमीर बन चुके हैं. हमने यहां कुछ ऐसे ही फंड चुने हैं जो 20 साल से बाजार में हैं और इनमें सिर्फ 5000 रुपये मंथली SIP करने वालों के पैसों की वैल्यू 1.12 करोड़ रुपये से 1.40 करोड़ रुपये हो गई है. यानी SBI म्यूचुअल फंड की इन 5 स्कीम ने 5000 रुपये महीना निवेश करने वालों को करोड़पति बना दिया है.