काम की बात: फिजिकल शेयर्स को इस तरह डीमैट फॉर्म में करा लें कन्वर्ट, वर्ना हो सकता है बड़ा नुकसान
How to convert physical shares into a demat: आज भी कई ऐसे इन्वेस्टर हैं, जिनके पास फिजिकल पेपर फॉर्मेट (physical shares formate) में शेयर पड़े होंगे. फिजिकल फॉर्म में पड़े इन शेयरों की वैल्यू तो आज भी होगी, लेकिन पेंच यह है कि इनमें ट्रेडिंग नहीं की जा सकती है. इसके लिए आपको इन शेयरों को डीमैट फॉर्म (Demat form) यानी इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में कन्वर्ट कराना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि, मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने अप्रैल 2019 में एक सर्कुलर जारी कर साफ-साफ कहा था कि फिजिकल फॉर्मेट में पड़े शेयर तब तक ट्रांसफर या बेचे नहीं जा सकते, जब तक इन्हें डीमैटीरियलाइज्ड (Dematerialisation) फॉर्म यानी डीमेट फॉर्म में न कन्वर्ट करा लिया जाए. इसका मतलब साफ है कि फिजिकल शेयरों को आप शेयर बाजार में बेच या ट्रांसफर नहीं सकते हैं. इसके लिए पहले इन्हें आपको डीमैट में कन्वर्ट कराना होगा.