Gold Vinegar test
आप विनेगर की मदद से भी सोने की पहचान कर सकते हैं. विनेगर की कुछ बूंदों को सोने की ज्वेलरी पर डालें अगर इसका रंग में कोई बदलाव नहीं होता तो समझिए सोना असली है. वहीं, अगर इसका रंग बदलता है तो यह नकली है.
1/8
हॉलमार्क
हॉलमार्क से असली सोने को पहचानना सबसे आसान है. भारत में BIS संस्था ग्राहकों को बेचे जा रहे आभूषण की गुणवत्ता स्तर की जांच करती है. इसलिए BIS हॉलमार्क देखकर सोना खरीदें. अब यहां ध्यान दीजिए, यह देखना भी जरूरी है कि हॉलमार्क ओरिजनल है या नहीं? असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान होता है और उस पर हॉलमार्किंग सेंटर के लोगो के साथ सोने की शुद्धता भी लिखी होती है.
2/8
घरेलू उपाय
आप घरेलू उपाय के जरिए सोने की पहचान कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक बाल्टी में पानी लेना होगा. अब इसमें सोने के गहने को डालें अगर गहना डूब जाए तो समझिए सोना असली है, वहीं अगर यह कुछ देर तैरता रहे तो समझिए सोना नकली है. दरअसल, सोना कितना भी हल्का हो कितनी भी कम मात्रा में हो वह पानी में हमेशा डूब जाएगा.
TRENDING NOW
3/8
सिरके से करें सोने की पहचान
4/8
एसिड टेस्ट
5/8
मैग्नेट टेस्ट
6/8
खनक पर दें ध्यान
7/8
विश्वसनीय दुकानों से खरीदें
8/8