सोना असली है या नकली? मिनटों में होगी पहचान, घरेलू उपाय से भी कर सकते हैं टेस्ट
Written By: शुभम् शुक्ला
Wed, Jun 23, 2021 05:41 PM IST
सोना खरीदने से पहले यह जानना जरूरी है कि सोना असली है या नकली. देश के कई शहरों में अब हॉलमार्किंग अनिवार्य हो गई है. इस मतलब अब आपको खरा सोना मिलेगा. हॉलमार्किंग शुद्धता की गारंटी होती है. लेकिन, फिर भी अगर कोई ज्वेलर आपको धोखा दे रहा हो तो उसकी पहचान करने के लिए खुद से पहचान होनी चाहिए. असली और नकली सोना पहचानना आसान है. जानिए क्या होती हैं टिप्स...
1/8
हॉलमार्क
हॉलमार्क से असली सोने को पहचानना सबसे आसान है. भारत में BIS संस्था ग्राहकों को बेचे जा रहे आभूषण की गुणवत्ता स्तर की जांच करती है. इसलिए BIS हॉलमार्क देखकर सोना खरीदें. अब यहां ध्यान दीजिए, यह देखना भी जरूरी है कि हॉलमार्क ओरिजनल है या नहीं? असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान होता है और उस पर हॉलमार्किंग सेंटर के लोगो के साथ सोने की शुद्धता भी लिखी होती है.
2/8
घरेलू उपाय
आप घरेलू उपाय के जरिए सोने की पहचान कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक बाल्टी में पानी लेना होगा. अब इसमें सोने के गहने को डालें अगर गहना डूब जाए तो समझिए सोना असली है, वहीं अगर यह कुछ देर तैरता रहे तो समझिए सोना नकली है. दरअसल, सोना कितना भी हल्का हो कितनी भी कम मात्रा में हो वह पानी में हमेशा डूब जाएगा.
TRENDING NOW
3/8
सिरके से करें सोने की पहचान
4/8
एसिड टेस्ट
5/8
मैग्नेट टेस्ट
6/8
खनक पर दें ध्यान
7/8
विश्वसनीय दुकानों से खरीदें
8/8