• होम
  • तस्वीरें
  • इस हफ्ते सोना-चांदी ₹3400 उछला, जानें 24 कैरेट Gold का ताजा भाव

इस हफ्ते सोना-चांदी ₹3400 उछला, जानें 24 कैरेट Gold का ताजा भाव

Gold Price Today: इस हफ्ते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 72900 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 95500 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई.
Updated on: June 01, 2024, 01.08 PM IST
1/5

Gold Price Today

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 50 रुपए बढ़कर 72900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे पिछले हफ्ते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 72650 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. इस तरह सोने में 250 रुपए की मजबूती दर्ज की गई.

2/5

Silver Price Today

इस हफ्ते शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 500 रुपए टूटकर 95500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. इससे पिछले हफ्ते चांदी 92100 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी. ऐसे में चांदी में 3400 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई.

3/5

Comex Gold Price Today

इंटरनेशनल मार्केट में कॉमेक्स पर सोना 2348 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुआ. चांदी 30.5 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुई. इस हफ्ते गोल्ड में 0.10% की मजबूती दर्ज की गई. चांदी में 0.70% की मजबूती दर्ज की गई. चांदी में इस हफ्ते 15% और सोने में 1.5% की मजबूती दर्ज की गई.

4/5

MCX Gold-Silver Price Today

MCX पर गोल्ड इस हफ्ते 303 रुपए की मजबूती के साथ 71834 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. पिछले हफ्ते यह 71531 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. MCX पर चांदी इस हफ्ते 1022 रुपए की मजबूती के साथ 91570 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई.

5/5

24 Carat Gold Price Today

IBJA पर इस हफ्ते 24 कैरेट गोल्ड 7236 रुपए प्रति ग्राम, 22 कैरेट गोल्ड 7062 रुपए, 20 कैरेट 6440 रुपए, 18 कैरेट का 5861 रुपए और 14 कैरेट का भाव 4667 रुपए प्रति ग्राम रहा. इसमें 3% GST और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है. 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव 92449 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई.