• होम
  • तस्वीरें
  • सोने के दाम हो गए धड़ाम, चांदी की रैली भी थमी; क्या आगे और गिरेगी कीमत? जानें आउटलुक

सोने के दाम हो गए धड़ाम, चांदी की रैली भी थमी; क्या आगे और गिरेगी कीमत? जानें आउटलुक

Gold Price Outlook: रुपये में मजबूती के बीच सोना अपने रिकॉर्ड हाई से 4,000 से ज्यादा नीचे चल रहा है. वहीं चांदी भी 5,000 रुपये से ज्यादा गिरी है. एक हफ्ते में चांदी में 4 पर्सेंट की गिरावट आई है. ऐसे में सवाल है कि क्या मेटल्स की रैली खत्म हो गई है? या फिर यहां से एक और रैली दिख सकती है.
Updated on: June 03, 2024, 01.06 PM IST
1/5

MCX पर क्या है सोने-चांदी के भाव?

अगर आज के कारोबार की बात करें तो MCX पर अगस्त कॉन्ट्रैक्ट वाला सोना 308 रुपये (0.43%) की गिरावट के साथ 71,578 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था, लेकिन इसके बाद दोपहर साढ़े 11 बजे तक ये और गिरकर 71,182 पर आ गया था. शुक्रवार को सोना 71,886 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, अगर सिल्वर की बात करें तो यहां भी गिरावट दर्ज हो रही थी. सुबह चांदी में 495 रुपये या (-0.54%) की गिरावट आई थी और ये 91,075 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंची थी. हालांकि ये और गिरकर 90,100 के लेवल पर भी आ गई थी. शुक्रवार को मेटल 91,570 रुपये पर बंद हुआ था.

2/5

ग्लोबल बाजारों का क्या है हाल?

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना यूं तो सुस्त था, लेकिन ये फिर भी लगातार चौथे महीने ऊंचाई पर है. अमेरिका में अनुमान के मुताबिक महंगाई के आंकड़े आने पर एक बार फिर से यूएस फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं पर चर्चा हो रही है, इससे गोल्ड में हल्की गिरावट आई थी. स्पॉट गोल्ड 0.7% गिरकर 2,325 डॉलर पर पहुंचा था. वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर भी 0.9% गिरकर 2,346 डॉलर प्रति औंस पर आया था. हालांकि, मई में सोना 1.8% चढ़ा है.

3/5

सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमत

सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने में 50 रुपये की तेजी आई थी, लेकिन चांदी यहां भी 500 रुपये गिरी थी. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 72,900 रुपये पर चल रहा था. वहीं, चांदी 95,500 रुपये पर थी. अगर IBJA (India Bullion and Jewellers Association Ltd) पर देखें तो सोमवार को 999 फाइन गोल्ड की कीमत 71,405, 995 की 71,119,  916 की 65,407, 750 की 53,554, 585 की 41,772 और 999 की 88,950 रुपये कीमत चल रही थी.

4/5

क्या है Gold Outlook? कहां जाएगा सोने-चांदी का भाव?

GJC के चेयरमैन संयम मेहरा ने कहा कि गोल्ड 10 डॉलर गिरा है. इधर गोल्ड भी कमजोर हुआ है. फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती की बजाय बढ़ोतरी की अटकलों पर गोल्ड और गिर सकता है. कॉमेक्स पर ये और 100 डॉलर गिरकर 2,285 डॉलर के आसपास आ सकता है. रुपया 30-40 पैसा और मजबूत होता है तो रुपया 300-400 और कमजोर हो सकता है. सिल्वर भी 1,000 रुपये तक गिर सकता है. 10 जुलाई तक गोल्ड 2,280-2380 के दायरे में कारोबार करेगा. 15 जुलाई के बाद तेजी आ सकती है. 

5/5

गोल्ड ट्रेडर्स क्या करें?

गोल्ड ट्रेडिंग में क्या करें, इसपर मोतीलाल ओसवाल ने नवनीत दमानी ने कहा कि अगर गोल्ड 71,500-71,600 के  रेंज में मिले तो गोल्ड बेच सकते हैं. 71,900 का स्टॉपलॉस लगाना है. गोल्ड 71,000 के नीचे भी जा सकता है. सिल्वर पर उन्होंने कहा कि चांदी पिछले चार महीनों में 32 पर्सेंट चढ़ी थी तो अभी चांदी में सही करेक्शन आया है, थोड़ा करेक्शन और आ सकता है. चांदी 89,000 तक भी जा सकती है. इसमें हल्का-फुल्का बाउंस दिखे तो बेच सकते हैं. उन्होंने 89,000 के टारगेट और 91,200 के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली की सलाह दी है.