₹74000 के पार पहली बार Gold, चांदी कहां पहुंची?

Gold Price Today: जियो पॉलिटिकल क्राइसिस और ग्लोबल इकोनॉमी के सामने जो चुनौती है, उसके कारण सोना-चांदी का भाव ऑल टाइम हाई पर है. सोना 74000 रुपए के पार पहुंच गया है.
Updated on: April 20, 2024, 04.27 PM IST
1/4

Gold price MCX

ईरान-इजरायल युद्ध के कारण अनिश्चितता बढ़ गई है और महंगे धातुओं की कीमत में तेजी है. MCX पर जून डिलिवरी वाला सोना 72800 के स्तर पर बंद हुआ. मई डिलिवरी वाली चांदी 83524 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई है. कॉमेक्स गोल्ड 2405 डॉलर प्रति आउंस और चांदी 28.75 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुई.

2/4

Gold Latest Price

इससे पिछले हफ्ते MCX पर सोना का क्लोजिंग 71843 रुपए प्रति 10 ग्राम था. इस हफ्ते यह 72800 के स्तर पर बंद हुआ. क्लोजिंग आधार पर 957 रुपए प्रति 10 ग्राम का उछाल दर्ज किया गया. इस हफ्ते गोल्ड कारोबार के दौरान  इंट्राडे में 73958 रुपए तक पहुंचा था.

3/4

Silver Latest Price

इससे पिछले हफ्ते MCX पर चांदी 82813 रुपए के स्तर पर बंद हुई थी. इस हफ्ते 83524 रुपए पर बंद हुई है. इस तरह कीमत में 711 रुपए की मजबूती दर्ज की गई. इस हफ्ते कारोबार के दौरान चांदी इंट्राडे में 86126 रुपए तक के स्तर तक पहुंची थी.

4/4

24 Carat Gold Price

IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैल्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट का भाव 7340 रुपए प्रति ग्राम, 22 कैरेट का भाव 7164 रुपे, 20 कैरेट का भाव 6533 रुपए, 18 कैरेट का भाव 5946 रुपए और 14 कैरेट का भाव 4735 रुपए है. इसमें 3% जीएसटी और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है.