• होम
  • तस्वीरें
  • बजट से पहले खरीदें ये दमदार शेयर, एक साल में मिलेगा 20% रिटर्न

बजट से पहले खरीदें ये दमदार शेयर, एक साल में मिलेगा 20% रिटर्न

वित्त वर्ष 20-21 (Financial Year 20-21) के बजट से बाजार को काफी उम्मीदें हैं. अगर सरकार इस बार के बजट में कैपिटल मार्केट के लिए कोई बड़ा ऐलान करती है तो रिलायंस निप्पॉन को अच्छा मुनाफा मिल सकता है.
Updated on: January 23, 2020, 03.05 PM IST
1/5

एक साल में मिल सकता है 20 फीसदी का रिटर्न

बता दें कि इस स्टॉक में निवेश करने से आपको एक साल में 20 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. इसके साथ ही बजट के ऐलानों से भी इस शेयर में निवेशक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. 

2/5

शेयर प्राइस

इस स्टॉक का बाजार में प्राइस इस समय 346 रुपए है. HDFC सिक्योरिटीज के वी के शर्मा के मुताबिक आप इस शेयर को 330 से 340 की रेंज में खरीद सकते हैं. इस शेयर में बजट के बाद अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है. 

3/5

रिलायंस में खरीदी थी हिस्सेदारी

बता दें कि जापान की निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस ने हाल ही में रिलायंस लाइफ में अलग से 23 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी. निप्पॉन ने 2265 करोड़ में रिलायंस की हिस्सेदारी खरीदी थी. निप्पॉन अब तक रिलायंस की 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीद चुका है. 

4/5

अक्टूबर में बदला था नाम

अक्टूबर में रिलायंस की हिस्सेदारी खरीदने के बाद रिलायंस म्यूचुअल फंड का नाम बदलकर रिलायंस निप्पॉन एएमसी हो गया था.   

5/5

130 साल पुरानी है कंपनी

निप्पॉन लाइफ जापान की 130 साल पुरानी कंपनी है. निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड सबसे ज्यादा विदेशी निवेश वाली AMC बन गयी है. रिलायंस ने निप्पॉन को 6000 करोड़ रुपये में अपनी हिस्सेदारी बेची थी.