• होम
  • तस्वीरें
  • निवेश के लिए बेस्ट 5 स्मालकैप स्टॉक, अभी लगाएं पैसे मिलेगा 49% तक रिटर्न

निवेश के लिए बेस्ट 5 स्मालकैप स्टॉक, अभी लगाएं पैसे मिलेगा 49% तक रिटर्न

इस साल की बात करें स्मालकैश शेयरों ने आउटपरफॉर्म किया है. लार्जकैप या मिडकैप इंडेक्स की तुलना में स्मालकैप का रिटर्न बेहद शानदार रहा है.
Updated on: October 08, 2021, 04.15 PM IST
1/5

Cyient

Cyient में ब्रोकरेज हाउस HDFC सिक्योरिटीज ने 1250 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 1120 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 130 रुपये या 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. (image: pixabay)  

2/5

PVR

PVR में ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने 1900 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 1693 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 207 रुपये या करीब 13 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. (official website)  

3/5

Engineers India

Engineers India में ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने 116 रुपये और HDFC सिक्योरिटीज ने 93 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 78 रुपये के लिहाज से 38 रुपये या करीब 49 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. (PTI)  

4/5

Apollo Tyres

Apollo Tyres में ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने 290 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 234 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 56 रुपये या 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. (pixabay)  

5/5

V Mart

V Mart में ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct ने 4100 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 3800 रुपये के लिहाज से इसमें 300 रुपये प्रति शेयर या 8 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. (reuters)