Axis म्यूचुअल फंड की जबरदस्त स्कीम, जिन्होंने 10 साल के लिए लगाए 1 लाख, 7 गुना तक बढ़ गया पैसा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Sep 29, 2021 12:43 PM IST
Axis Bank की AMC यानी Axis म्यूचुअल फंड भी निवेशकों को अलग अलग कटेगिरी में कई स्कीम ऑफर कर रही है. इक्विटी लार्जकैप हो या मिडकैप या स्मालकैप, Axis म्यूचुअल फंड हर कटेगिरी में निवेश का मौका देती है. फंड हाउस की कई स्कीम हैं, जिन्हें लॉन्च हुए 10 साल या इससे ज्यादा हो चुके हैं. इन स्कीम में जिन निवेशकों ने पैसे लगाए हैं, वे मालामाल हो गए हैं. Axis म्यूचुअल फंड की कुछ टॉप रिटर्न देने वाली स्कीम देखें तो 10 साल में 21% CAGR के हिसाब से रिटर्न मिला है. इस लिहाज से इस स्कीम में जिन्होंने सिर्फ 1 लाख रुपये लगाकर 10 साल इंतजार किया होगा, उनका पैसा 7 गुना बढ़ गया है. वहीं अगर 5000 रुपये मंथली SIP करने वालों को 10 साल में 19 लाख से ज्यादा मिला है. हमने यहां ऐसी ही कुछ स्कीम के बारे में जानकारी दी है. (reuters)
1/4
Axis Midcap Fund
2/4
Axis Bluechip Fund
TRENDING NOW
3/4