शेयर बाजार में आज इंट्रा-डे ट्रेडिंग में कुछ ऐसे शेयर हैं जो निवेशकों पर अधिक असर डाल सकते हैं. निवेशकों को खरीदारी की राय वाले शेयर में सबसे पहले बात करते हैं ब्रिगेट एंटरप्राइजेज की. यहां पर आप 272 का टार्गेट रख सकते हैं, जबकि स्टॉप लॉस 262 का रखें. इसके बाद पीएफएस पर भी खरीदारी की राय है. इसके लिए आप 15 का टार्गेट रखें और 14.5 का स्टॉप लॉस रख सकते हैं. इसी तरह श्रीराम ट्रांसपोर्ट, डिशमैन कार्बोजेन, जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस के लिए भी खरीदारी की राय है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी तरह, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस के लिए भी खरीदारी कर सकते हैं. इसके लिए 657 का टार्गेट रखें और स्टॉप लॉस 631 का रखें. इसके अलावा कैन फिन होम्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेस और कैपेसाइट इन्फ्रा के लिए खरीदारी की सलाह है. लेकिन महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए बिकवाली की राय है. इसके लिए टार्गेट 620 रख सकते हैं, जबकि स्टॉप लॉस 637 रख सकते हैं.

इसी तरह, अपोलो हॉस्पिटल्स के लिए बिकवाली की सलाह है. आप यहां 1355 का टार्गेट रख लें और 1396 का स्टॉप लॉस रख सकते हैं. एचडीएफसी लाइफ को लेकर खरीदारी की सलाह है. क्योंकि इरडा की तरफ से बीमा कंपनियों के लिए नए नियम जारी किए गए हैं. 505 का टार्गेट लेकर एचडीएफसी लाइफ में खरीदारी करें. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, बीपीसीएल, एचपीसीएल के लिए भी खरीदारी की सलाह है.

आदित्य बिड़ला मनी की बात करें तो इसके लिए भी खरीदारी की सलाह है. 47 के टार्गेट पर खरीदारी कर सकते हैं, जबकि स्टॉप लॉस 42.5 का रख सकते हैं. इसके उलट डीएचएफएल, येस बैंक के लिए बिकवाली की राय है. लेकिन इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक के लिए खरीदारी की सलाह है.