राहत! एक महीने बाद घटा पेट्रोल का दाम, जानिए अब कितने में मिल रहा 1 लीटर तेल
तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 5 नवंबर 2019 के बाद पहली बार शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में पांच पैसे, कोलकाता में सात पैसे जबकि मुंबई और चेन्नै में सात पैसे प्रति लीटर की कटौती की.
पेट्रोल के दाम में एक महीने बाद ग्राहकों को मामूली राहत मिली है. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 5 नवंबर 2019 के बाद पहली बार शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में पांच पैसे, कोलकाता में सात पैसे जबकि मुंबई और चेन्नै में सात पैसे प्रति लीटर की कटौती की.
वहीं, डीजल के दाम में लगातार 7वें दिन स्थिरता बनी रही. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 74.86 रुपये, 77.54 रुपये, 80.51 रुपये और 77.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
हालांकि चारों महानगरों में डीजल की कीमत बिना किसी बदलाव के क्रमश: 65.78 रुपये, 68.19 रुपये, 69 रुपये और 69.53 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है. उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बीते दो दिनों की तेजी के बाद फिर नरमी का रुख बना हुआ था.
इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के फरवरी अनुबंध में शुक्रवार को बीते सत्र से 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 63.12 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.