पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर लगी आग, जानिए आज क्या है आपके शहर में भाव
पेट्रोल (Petrol Price today) और डीजल (Diesel Price today) की कीमत में मंगलवार को फिर बढ़ोतरी हुई. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 75.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
पेट्रोल (Petrol Price today) और डीजल (Diesel Price today) की कीमत में मंगलवार को फिर बढ़ोतरी हुई. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 75.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इससे पहले नौ दिसंबर को पेट्रोल 75 रुपये लीटर हो गया था.
तेल मार्केटिंग कंपनियों ने मंगलवार को दिल्ली, कोलकता और चैन्नै में पेट्रोल के दाम में 10 पैसे जबकि कोलकाता में 09 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की. वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली में 22 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नै में 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 75.14 रुपये, 77.79 रुपये, 80.79 रुपये और 78.12 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत बढ़कर क्रमश: 67.96 रुपये, 70.38 रुपये, 71.31 रुपये और 71.86 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
पेट्रोल के दाम में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी हुई जबकि डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार छठे दिन जारी रहा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में आई तेजी से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है.
अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (ICE) पर सोमवार को बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के मार्च डिलीवरी अनुबंध में पिछले सत्र से 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.
वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) के फरवरी डिलीवरी अनुबंध में महज 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 61.77 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. कच्चे तेल के दाम में इस महीने तकरीबन सात डॉलर प्रति बैरल का इजाफा हुआ है.