पेट्रोल (Petrol) की कीमत में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को कोई बदलाव नहीं हुआ. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने डीजल (Diesel) की कीमतों में भी लगातार चौथे दिन कोई बदलाव नहीं किया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भी नरमी देखी जा रही है. हालांकि बीते दिनों की बढ़ोतरी से पेट्रोल की कीमतें फिर उच्‍च स्‍तर पर पहुंच गई हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल का दाम पूर्ववत क्रमश: 74.76 रुपये, 77.44 रुपये, 80.42 रुपये और 77.72 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. डीजल की कीमत भी चारों महानगरों में बिना किसी बदलाव के क्रमश: 65.73 रुपये, 68.14 रुपये, 68.94 रुपये और 69.47 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है.

पेट्रोल की कीमत दो अक्टूबर 2019 दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल क्रमश: 74.61 रुपये, 77.23 रुपये, 80.21 रुपये और 77.50 रुपये लीटर हो गई थी. इस समय भी पेट्रोल इसी भाव के करीब है.

सऊदी अरब की सरकारी कंपनी सऊदी अरामको (Saudi Aramco) के तेल संयंत्रों पर सितंबर में हुए हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में जोरदार उछाल आया था, जिस कारण भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली थी और अक्टूबर में पेट्रोल का भाव इस साल के सबसे ऊंचे स्तर पर चला गया था.

OPEC द्वारा इस समय रोजाना 12 लाख बैरल की कटौती की जा रही है और बैठक में इसे मार्च 2020 के आगे भी जारी रखने पर सहमति बनने की उम्मीद है.

बीते सप्ताह शुक्रवार को इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (ICE) पर ब्रेंट क्रूड का फरवरी अनुबंध 63.37 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था जबकि 31 अक्टूबर 2019 को ब्रेंट का भाव 60.23 डॉलर प्रति बैरल था.