राजस्थान सरकार ने रविवार से राज्य में पेट्रोल (Petrol), डीजल (Diesel) पर मूल्य वर्धित कर यानी वैट चार प्रतिशत बढ़ा दिया है. इस बढ़ोतरी से राज्य में अब पैट्रोल, डीजल महंगें हो गए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य सरकार ने शनिवार देर रात पेट्रोल पर वैट (VAT) 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 प्रतिशत और डीजल पर वैट 22 प्रतिशत से बढ़ाकर 26 प्रतिशत करने के आदेश जारी किए. वैट की कीमतों में बढ़ोतरी से जयपुर में पेट्रोल अब 75.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 69.26 रुपये प्रतिलीटर हो गया. 

राज्य सरकार ने इससे पहले पिछले साल जुलाई में भी VAT दर में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी. राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स ऐसोशिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई ने कहा कि वैट की कीमतों में हुई बढ़ोतरी से पेट्रोल पंप डीलरों पर और बुरा असर पड़ेगा. 

बगई ने कहा कि VAT की कीमतों में बढ़ोतरी से पड़ोसी राज्यों की सीमाओं से सटे पेट्रोल और डीजल पम्प बंद होने की कगार पर पहुंच जाएंगे. इनमें पेट्रोल और डीजल की मांग कम होगी. 

उन्होंने कहा कि यदि पड़ोसी राज्यों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों की तुलना की जाये तो राज्य में पेट्रोल और डीजल 5 से 10 रुपये तक महंगे हो गए हैं. उन्होंने कहा कि बिक्री कम होने से राजस्व में नुकसान हो रहा है और आम आदमी पर बोझ डालना समझदारी नहीं है. 

सरकार को ईंधन पर वैट बढ़ोतरी की बजाय अन्य स्रोतों से आय अर्जित करने पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए. उन्होंने पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के पेट्रोल और डीजल के वैट को चार प्रतिशत कम करने के फैसल को उचित कदम बताया. 

उन्होंने कहा कि इसके बाद राज्य की कांग्रेस सरकार ने इसे बदल कर 6 जुलाई को अधिसूचना जारी कर पेट्रोल पर वैट 26 प्रतिशत से 30 प्रतिशत और डीजल पर 18 प्रतिशत से 22 प्रतिशत कर दिया था. अब इसमें चार प्रतिशत की और बढ़ोतरी कर दी गई है जिससे ग्राहकों पर बोझ और बढ़ गया है.