कोरोना वायरस (Coronavirus) Lockdown के बीच असम के लोगों को बड़ी चोट लगी है. क्‍योंकि असम सरकार ने लॉकडाउन की वजह से हो रहे नुकसान की कुछ भरपाई के लिए राज्य में तेल के दाम बढ़ा दिए हैं. महामारी के प्रकोप को तेजी से फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च सो देशभर में लॉकडाउन लागू है. यह लॉकडाउन तीन मई तक लागू रहेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असम के फाइनेंस मिनिस्‍टर हेमंत विस्वा सरमा ने बताया कि असम में डीजल और पेट्रोल की कीमत में क्रमश: 5 और 6 रुपए की बढ़ोतरी की है. इससे पेट्रोल का दाम 71.61 रुपये से बढ़ाकर 77.46 रुपये लीटर और डीजल का दाम 65.07 रुपये से बढ़ाकर 70.50 रुपये लीटर हो गया है. नई दरें 22 अप्रैल की मध्यरात्रि से लागू हो चुकी हैं.

सरमा ने कहा कि तेज के दाम में की गई बढ़ोतरी अस्थाई है और जो भी परेशानी है सभी को उसमें अपना योगदान करना होगा. उन्होंने कहा कि जैसे ही कोरोना वायरस का कहर खत्‍म होगा, हम फिर इसकी समीक्षा करेंगे.

सरमा ने कहा कि ईंधन की बिक्री घटने से राज्य सरकार को रेवेन्‍यू लॉस हो रहा है. इसमें से कुछ नुकसान की भरपाई के लिए हमें दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं. हमें दोतरफा नुकसान हो रहा है. 

Zee Business Live TV

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम काफी नीचे आ गये हैं. इससे आयल इंडिया और Ongc द्वारा राज्य को दी जाने वाली रायल्टी में भी भारी कमी आएगी. इसके साथ ही राज्य में ईंधन की बिक्री भी बहुत कम रह गई है. 

सरमा के मुताबिक हमें हर महीने रॉयल्टी से 166 करोड़ रुपये की प्राप्ति होती रही है लेकिन अब यह राशि 50 करोड़ रुपये रह जाने का अनुमान है इसलिये ईंधन के दाम बढ़ाकर हम अपने राजस्व को बचाये रखने का प्रयास कर रहे हैं.