कच्चे तेल के दाम में नरमी के कारण देश में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में बुधवार को कोई बदलाव नहीं हुआ. हालांकि 7 जून से पेट्रोल की कीमतों में तकरीबन रोजाना इजाफा हुआ है. बीते 23 दिनों में 22 बार डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई जबकि पेट्रोल की कीमत में 21 बार बढ़ी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश की राजधानी दिल्ली में डीजल के दाम में 11.14 रुपये लीटर इजाफा हुआ है जबकि पेट्रोल की कीमत 9.17 रुपये लीटर बढ़ गई है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इस समय पेट्रोल से ऊंचे भाव पर डीजल मिल रहा है.

इंडियन ऑयल (Indian oil) की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल का भाव बिना किसी बदलाव के क्रमश: 80.43 रुपये, 82.10 रुपये, 87.19 रुपये और 83.63 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. डीजल का दाम भी चारों महानगरों में क्रमश: 80.53 रुपये, 75.64 रुपये, 78.83 रुपये और 77.72 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है.

ऐसे जानें नए रेट

पेट्रोल और डीजल रोजाना बदलती हैं. इसका रेट आप SMS से भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल (Indian oil) के रेट जानने के लिए RSP लिखकर 9224992249 नंबर जबकि BPCL पंप के रेट के लिए RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा. HPCL पंप के लिए HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

Zee Business Live TV

GST में आए पेट्रोल

इस बीच एसोचैम ने पेट्रोलियम उत्पादों और रियल एस्टेट को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाने की मांग की है. एसोचैम में महासचिव, दीपक सूद के मुताबिक पेट्रोलियम उत्पादों और रियल एस्टेट को GST के दायरे में लाने के लिए राज्यों की हर हाल में राय में ली जाए. मौजूदा समय में GST council इस मुद्दे पर कोई फैसला ले सकती है.