लॉकडाउन 4 के आखिरी दिन भी लॉक रहा पेट्रोल-डीजल का भाव, जानिए इन शहरों का भाव
Petrol Price Today: देशभर में चल रहे लॉकडाउन 4 खत्म होने का आज आखिरी दिन है. इस बीच देश की राजधानी समेत सभी माहनगरों में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
Petrol Price Today: देशभर में चल रहे लॉकडाउन 4 खत्म होने का आज आखिरी दिन है. इस बीच देश की राजधानी समेत सभी माहनगरों में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. रविवार को भी पुराने वाले भाव से ही पेट्रोल-डीजल खरीद सकते हैं. लॉकडाउन के कारण तेल की मांग में बड़ी गिरावट आई है, जिसकी वजह से तेल कंपनियों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है. आइए आपको बताते हैं कि आज दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में एक लीटर तेल का क्या भाव है-
जानिए 31 मई को पेट्रोल-डीजल के भाव -
शहर का नाम | पेट्रोल/रुपए लीटर | डीजल/रुपए लीटर |
दिल्ली | 71.26 | 69.39 |
मुंबई | 73.30 | 65.62 |
चेन्नई | 75.54 | 68.22 |
कोलकाता | 76.31 | 66.21 |
25 मार्च से चल रहा लॉकडाउन
बता दें भारत में पहले चरण का लॉकडाउन 25 मार्च से शुरू हुआ था. इस दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट, ट्रेन और हवाई सेवा पर पूरी तरह रोक लगी है, जिस कारण से तेल की मांग में भी बड़ी गिरावट देखी गई है. फिलहाल लॉकडाउन 4 में सरकार ने काफी छूट दी है. साथ ही लॉकडाउन 5 में भी लोगों को आनेजाने के लिए बड़ी राहत मिली है.
1 जून से महंगा हो जाएगा तेल
जम्मू-कश्मीर में एक जून से पेट्रोल दो और डीजल एक रुपए महंगा मिलेगा. सरकार की ओर से शुक्रवार को इसका आदेश जारी किया गया है. जम्मू में मौजूदा पेट्रोल 70.04 पैसे और डीजल 62.08 पैसे बिक रहा है. बता दें नए रेट्स लागू होने के बाद वाहन चालकों को पेट्रोल और डीजल के लिए अपनी जेब थोड़ी ढीली करनी पड़ेगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस तरह पता कर सकते हैं आज के ताजा भाव
पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.