कोरोना वायरस: कच्चे तेल के भाव में बड़ी गिरावट, जानिए एक लीटर पेट्रोल-डीजल का क्या है रेट
दुनियाभर में एकओर जहां कच्चे तेल के भाव में बड़ी गिरावट आ रही है. वहीं, पेट्रोल-डीजल के भाव जस के तस बने हुए हैं. गुरुवार को भी देश के सभी महानगरों में पेट्रोल-डीजल (diesel price) के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
दुनियाभर में एकओर जहां कच्चे तेल के भाव में बड़ी गिरावट आ रही है. वहीं, पेट्रोल-डीजल के भाव जस के तस बने हुए हैं. गुरुवार को भी देश के सभी महानगरों में पेट्रोल-डीजल (diesel price) के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. मार्च में जहां पेट्रोल-डीजल (petrol price today)की मांग में लगभग 20 फीसदी की गिरावट आई थी. वहीं, अप्रैल में यह बढ़कर 40 फीसदी तक भी हो सकती है.
डिमांड में आ रही बड़ी गिरावट
देशभर में हुए लॉकडाउन के बाद से पेट्रोल-डीजल की मांग में भारी गिरावट आई है. देशभर में लॉकडाउन शुरू हुए लगभग एक महीना हो गया है. पिछले एक महीने से सभी लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं, जिसका सीधा असर तेल की डिमांड पर देखने को मिल रहा है.
कमोडिटी मार्केट में गिरा तेल का भाव
कमोडिटी मार्केट में मंगलवार को कारोबार के दौरान ब्रेंट नॉर्थ सी कच्चा तेल का भाव 20 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे चला गया. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण विभिन्न देशों में लॉकडाउन से कच्चे तेल की मांग गिरी है. ब्रेंट कच्चा तेल का यह 2001 के बाद सबसे निचला भाव है. आइए आपको सभी महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव बताते हैं-
जानिए सभी महानगरों में एक लीटर पेट्रोल-डीजल का भाव-
Delhi
- पेट्रोल का भाव - 69.59
- डीजल का भाव - 62.29
Mumbai
- पेट्रोल का भाव -76.31
- डीजल का भाव - 66.21
Kolkata
- पेट्रोल का भाव - 73.30
- डीजल का भाव - 65.62
Chennai
- पेट्रोल का भाव - 72.28
- डीजल का भाव - 65.71
एक SMS से जान सकते हैं पेट्रोल-डीजल का भाव
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOCL) की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
हर रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं रेट
सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं. पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है. इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है.