पेट्रोल (Petrol Price today) और डीजल (Diesel Price today) के दाम में लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी कोई बदलाव नहीं हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) के दाम में नरमी रहने से आगे भी पेट्रोल और डीजल की महंगाई से राहत मिलती रहेगी क्योंकि बीते दो सप्ताह में बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव तकरीबन 25 डॉलर प्रति बैरल टूटा है. जनवरी में पेट्रोल का रेट 76 रुपए चल रहा था जो इस समय गिरकर 70 रुपए के नीचे चला गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेट्रोल और डीजल का दाम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 14 महीने से ज्यादा समय के निचले स्तर पर आ गया है. दिल्ली में पेट्रोल 69.69 रुपये प्रति लीटर है. इससे पहले 13 जनवरी 2019 को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 69.75 रुपये प्रति लीटर था. वहीं, डीजल का दाम दिल्ली में घटकर 62.44 रुपए प्रति लीटर हो गया है. इससे पहले नौ जनवरी 2019 को दिल्ली में डीजल 62.24 रुपए प्रति लीटर था.

 

तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई कटौती नहीं की. तेल कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 16 पैसे जबकि चेन्नै में 17 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी. वहीं, डीजल की कीमत में दिल्ली और कोलकाता में 15 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नै में 16 पैसे की कटौती की गई थी. तब से कीमतें यहीं स्थिर हैं.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 69.69 रुपये, 72.29 रुपये, 75.30 रुपये और 72.28 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 62.29 रुपये, 64.62 रुपये, 65.21 रुपये और 65.71 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर मई डिलीवरी ब्रेंट क्रूड का अनुबंध पिछले सत्र से 3.01 फीसदी की गिरावट के साथ 32.83 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था, जबकि इससे पहले भाव 31.64 डॉलर तक गिरा. बता दें कि दो मार्च को ब्रेंट क्रूड का भाव आईसीई पर 51.90 डॉलर प्रति बैरल बंद हुआ था.

न्यूयार्क मर्केटाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के मई अनुबंध में पिछले सत्र से 1.71 फीसदी की गिरावट के साथ 31.56 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.

बता दें कि सरकार ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क एवं उपकर में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी जिसके बाद आशंका जताई जा रही थी कि पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा होगा, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम में नरमी रहने के कारण दोनों वाहन ईंधनों में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है.