9 महीने में सबसे सस्ता हुआ पेट्रोल, Diesel के भाव में भी आई गिरावट, जानिए नया रेट
तेल कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में 23 से 25 पैसे प्रति लीटर की कटौती की. वहीं, डीजल के दाम 25 से 26 प्रति लीटर कम हुए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल का भाव 70.59 रुपए हो गया है.
होली से ठीक पहले हफ्ते के पहले दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Prices Today) की कीमतों गिरावट दर्ज की गई. लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल के भाव में गिरावट देखने को मिली है. आज की गिरावट के साथ ही पेट्रोल का भाव 9 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है.
तेल कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में 23 से 25 पैसे प्रति लीटर की कटौती की. वहीं, डीजल के दाम 25 से 26 प्रति लीटर कम हुए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल का भाव 70.59 रुपए हो गया है. वहीं, एक लीटर डीजल के लिए 63.26 रुपए चुकाने होंगे. तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव करती हैं.
चार महानगरों में पेट्रोल का भाव
>> इंडियन ऑयल के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 70.59 रुपए प्रति लीटर है.
>> कोलकाता में पेट्रोल का भाव 73.28 रुपए प्रति लीटर.
>> मुंबई में 76.29 रुपए प्रति लीटर
>> चेन्नई में 73.33 रुपए प्रति लीटर हो गया.
चार महानगरों में डीजल का भाव
>> राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीजल का भाव 63.26 रुपए प्रति लीटर हो गई.
>> कोलकाता में 65.65.59 रुपए प्रति लीटर
>> मुंबई में 66.24 रुपए प्रति लीटर
>> चेन्नई में 66.75 रुपए प्रति लीटर.
कैसे पता करें अपने शहर का नया भाव
देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल के नए रेट जारी करती है. नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.
SMS से जानें नया भाव
मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है. 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव की जानकारी मिलती है. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं तो RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
4 रुपए तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में कटौती का सीधा असर घरेूल मार्केट में भी देखने को मिलेगा. 2020 में अब तक पेट्रोल के भाव में 4 रुपए प्रति लीटर की कटौती हो चुकी है. वहीं, डीजल के भाव की बात करें तो साल की शुरुआत से लेकर अब तक 4.15 रुपए प्रति लीटर तक की कटौती हुई है. अगर डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी आती है तो घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 3-4 रुपए प्रति लीटर तक की कटौती देखने को मिल सकती है.