6 दिन की तेजी के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव, जानिए आज के रेट्स
छह दिन की बढ़ोतरी के बाद बुधवार को पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. देश में पिछले 6 दिनों से ऑयल कंपनियां तेल की कीमतों में इजाफा कर रही थीं. फिलहाल आज देश की राजधानी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत (petrol price in Delhi) 75.74 रुपए प्रति लीटर है.
छह दिन की बढ़ोतरी के बाद बुधवार को पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. देश में पिछले 6 दिनों से ऑयल कंपनियां तेल की कीमतों में इजाफा कर रही थीं. कल यानी मंगलवार को देश में पेट्रोल के दाम (Petrol price today) 5 पैसे और डीजल के दाम 11 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी. फिलहाल आज देश की राजधानी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत (petrol price in Delhi) 75.74 रुपए प्रति लीटर है. वहीं डीजल के लिए (Diesel price today) आपको 68.79 रुपए चुकाने होंगे.
मुंबई में 81.33 रुपए है पेट्रोल का दाम
इसी तरह मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में स्थिरता है. मुंबई में पेट्रोल कल के भाव 81.33 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 72.14 रुपए प्रति लीटर है.
कोलकाता में भी पेट्रोल के दाम स्थिर
कोलकाता में भी पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिसके बाद कोलकातावासियों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 78.33 रुपए चुकाने होंगे. वहीं, डीजल के लिए 71.15 रुपए देने होंगे.
चेन्नई में भी कीमतें हैं स्थिर
चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पेट्रोल की कीमत 78.69 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 72.69 रुपए प्रति लीटर है.
6 दिनों में इतना महंगा हुआ पेट्रोल
बता दें कि पिछले छह दिनों में पेट्रोल 60 पैसा और डीजल 83 पैसा प्रति लीटर तक महंगा हुआ, जिसके बाद आज कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में काफी तेजी आ रही थी, जिसके कारण देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी इजाफा हो रहा था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं. पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है. इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है.