अमेरिका और ईरान के बीच चल रहे तनाव (US-Iran tension) का असर दुनियाभर के बाजार पर सीधा-सीधा देखने को मिल रहा है. इन दोनों देशों के बीच पैदा हुई टशन का असर तेल पर दिखाई देने लगा है. आज दूसरे दिन भी क्रूड ऑयल (Crude Oil) के दामों में उछाल देखने को मिला. नतीजतन, भारत में पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में तेजी दर्ज की गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 75.81 रुपये, 78.39 रुपये, 81.40 रुपये और 78.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

चारों महानगरों में डीजल की कीमत (Diesle Price) भी बढ़कर क्रमश: 68.94 रुपये, 71.31 रुपये, 72.29 रुपये और 72.85 रुपये प्रति लीटर हो गई हैत.

तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल के दाम (Petrol Rate) में दिल्ली और मुंबई में सात पैसे, कोलकाता में छह पैसे और चेन्नई में आठ पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की.

डीजल का दाम फिर दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में 15 पैसे जबकि कोलकाता में 16 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया है.

अमेरिका और ईरान के बीच सैन्य तनाव कम होने का संकेत मिलने पर कच्चे तेल के दाम में पिछले सत्र में तेजी पर ब्रेक लग गया था, लेकिन फिर कीमतों में तेजी लौटी है और ब्रेंट क्रूड का भाव 65 डॉलर प्रति बैरल से उपर बना हुआ है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के मार्च डिलीवरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 65.86 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था जबकि कारोबार के दौरान ब्रेंट क्रूड 66.09 डॉलर प्रति बैरल तक उछला. वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के फरवरी अनुबंध में 0.79 फीसदी की तेजी के साथ 60.08 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.