Petrol और Diesel के दाम ने फिर लगाया गोता, जानें आज क्या है भाव
Petrol price: पेट्रोल के दाम में आज दिल्ली में छह पैसे, कोलकाता में दो पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में तीन पैसे प्रति लीटर की मामूली कटौती हुई है.
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जहां आज एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए, वहीं शुक्रवार को पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमत में दो दिन की स्थिरता के बाद कीमतें कम कर दी हैं. पेट्रोल के दाम में आज दिल्ली में छह पैसे, कोलकाता में दो पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में तीन पैसे प्रति लीटर की मामूली कटौती हुई है. वहीं, डीजल दिल्ली में पांच पैसे, कोलकाता और मुंबई में दो पैसे जबकि चेन्नई में तीन पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है.
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की बेवसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 72.96 रुपये, 75.55 रुपये, 78.51 रुपये और 75.69 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
चारों महानगरों में डीजल के दाम भी घटकर क्रमश: 65.80 रुपये, 68.19 रुपये, 68.99 रुपये और 69.52 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. बीते एक महीने में पेट्रोल और डीजल के दाम में 1.50 रुपये से ज्यादा की कमी आई है, जिससे आम कस्टमर्स को बड़ी राहत मिली है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बता दें, पिछले महीने 1 अक्टूबर को दिल्ली, कोलकाता, मुबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 74.61 रुपये, 77.23 रुपये, 80.21 रुपये और 77.50 रुपये प्रति लीटर थे जबकि चारों महानगरों में डीजल का भाव क्रमश: 67.49 रुपये, 69.85 रुपये, 70.76 रुपये और 71.30 रुपये प्रति लीटर था.