पेट्रोल और डीजल के दाम आज कितने बढ़े, घर से निकलने से पहले जानिए कीमत
पेट्रोल और डीजल की कीमतें मंगलवार को नहीं बदलीं. हालांकि सोमवार तक इनके दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार 3 दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की.
पेट्रोल और डीजल की कीमतें मंगलवार को नहीं बदलीं. हालांकि सोमवार तक इनके दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार 3 दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की. इससे दिल्ली में पेट्रोल 72.07 रुपये लीटर पर पहुंच गया है जबकि डीजल 65.35 रुपये लीटर चल रहा है.
सोमवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल के दाम में आठ पैसे लीटर जबकि डीजल के दाम में 9 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में पिछले दिनों आई तेजी के बाद भारत में तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा करना शुरू कर दिया था. 3 दिन की बढ़ोतरी में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पेट्रोल 23 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है और डीजल की कीमत में भी 24 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल के दाम सोमवार को 8 पैसे बढ़कर क्रमश: 72.07 रुपये, 74.77 रुपये, 77.73 रुपये और 74.86 रुपये प्रति लीटर हो गई थी. चारों महानगरों में डीजल के दाम भी 9 पैसे बढ़कर क्रमश: 65.35 रुपये, 67.73 रुपये और 68.51 रुपये और 69.04 रुपये प्रति लीटर हो चुका है.