घर से निकलने से पहले जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव
पेट्रोल (Petrol) के दाम शनिवार को लगातार तीसरे दिन घट गए जबकि डीजल (Diesel) के भाव में लगातार चौथे दिन स्थिरता बनी रही.
पेट्रोल (Petrol) के दाम शनिवार को लगातार तीसरे दिन घट गए जबकि डीजल (Diesel) के भाव में लगातार चौथे दिन स्थिरता बनी रही. देश की राजधानी दिल्ली में इन 3 दिन में पेट्रोल 24 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है. पेट्रोल के दाम गिरने का सबसे बड़ा कारण इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की कीमतों का कम होना है. यह 4000 रुपए प्रति बैरल से नीचे आ गया है.
दिल्ली में 07 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल
तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के भाव में शनिवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 07 पैसे और चेन्नै में 08 पैसे प्रति लीटर की कटौती की. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 72.62 रुपये, 75.30 रुपये, 78.27 रुपये और 75.44 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
डीजल में कोई अंतर नहीं
चारों महानगरों में डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह क्रमश: 66 रुपये, 68.19 रुपये और 69.17 रुपये और 69.71 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं.
क्रूड भी गिरा
कमोडिटी बाजार के एक्सपर्ट के अनुसार, फेड के एक फैसले से निवेशक का मनोबल टूटा है. साथ ही अमेरिका-चीन ट्रेड मीट बेनतीजा रहने से क्रूड की मांग में सुस्ती है.
फेड ने ब्याज दर घटाई
एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी व करंसी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने कहा कि जैसी उम्मीद की जा रही थी, फेड ने ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की है. मगर, फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने आगे ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं से इनकार किया है जिससे निवेशक निराश हुए हैं."