50 पैसे तक बढ़ गए पेट्रोल के दाम, जानें 3 दिन में इस तेजी का क्या है कारण
पेट्रोल के दाम में शनिवार को लगातार तीसरे दिन इजाफा हुआ, जबकि डीजल के दाम स्थिर रहे. डीजल के दाम में लगातार चौथे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ.
पेट्रोल के दाम में शनिवार को लगातार तीसरे दिन इजाफा हुआ, जबकि डीजल के दाम स्थिर रहे. डीजल के दाम में लगातार चौथे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ.
दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 14 पैसे जबकि चेन्नै में 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. इन तीन दिनों में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल 47 पैसे जबकि चेन्नै में 50 पैसे लीटर महंगा हो गया है.
जानकारों की मानें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों में भले ही नरमी हो लेकिन 15 दिन पहले कच्चे तेल की कीमतें बढ़ गई थीं. इसका असर अब भारत में देखने को मिल रहा है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतें बढ़ा दी हैं. इसमें रोजाना बढ़ोतरी हो रही है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल बढ़कर क्रमश: 73.77 रुपये, 76.47 रुपये, 79.44 रुपये और 76.68 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
हालांकि चारों महानगरों में डीजल के दाम पूर्ववत क्रमश: 65.79 रुपये, 68.20 रुपये, 69.01 रुपये और 69.54 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं.